Kaushal Kishore : 'बेटा दिल्ली गया था, पिस्टल घर पर था...ये सभी उसके दोस्त हैं', केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का आया बयान

Minister Kaushal Kishore: कौशल किशोर ने कहा, 'ये हमारा घर है। बेटा विकास किशोर यहीं रहता है। वो दिल्ली गया था इसलिए पिस्टल घर में रखा था। पिस्टल ले जाने का कोई औचित्य भी नहीं था और फ्लाइट में ले भी नहीं जा सकते।'

Update: 2023-09-01 11:47 GMT
Minister Kaushal Kishore (Social Media)

Minister Kaushal Kishore News : यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार (01 सितंबर) को मोहनलाल गंज सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर एक युवक की लाश मिली। जानकारी के अनुसार, युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल से पुलिस ने पिस्तौल भी बरामद कर लिया। कहा जा रहा है कि, हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास की है। अब इस मामले पर कौशल किशोर का बयान आया है।

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, 'इसीलिए पुलिस उन्हें (आरोपियों) को ले गई है ताकि, सच्चाई पता चले। यूपी पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। सच जल्द सामने आएगा। मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। जो भी दोषी है वो खुलकर सामने आएगा। मैं कानून के साथ खड़ा हूं। मैंने पुलिस के आला अधिकारीयों और फॉरेंसिक टीम को भी घटना की निष्पक्ष जांच को कहा है। हरसंभव, मदद की जाएगी।'

'फ्लाइट में पिस्टल ऐसे भी नहीं ले सकते हैं'

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर से जब ये पूछा गया कि, 'घटना के वक़्त मौके पर कौन-कौन मौजूद था? घटनास्थल पर आपके बेटे की लाइसेंस वाली पिस्टल मिली है। इस पर कौशल किशोर ने कहा, ये हमारा ही घर है। बेटा विकास किशोर यहीं रहता है। वो दिल्ली गया था इसलिए पिस्टल घर में रखा था। पिस्टल ले जाने का कोई औचित्य भी नहीं था और फ्लाइट में ले भी नहीं जा सकते हैं। वैसे भी पिस्टल की मान्यता भी केवल यूपी तक ही है। घर से पिस्टल कैसे मिली, कहां रखी थी, अब ये जांच का विषय है।'

कौशल किशोर- मृतक और हिरासत में लिए गए सभी दोस्त हैं

मीडिया ने जब सवाल किया कि, आपके बेटे आशु दिल्ली गए थे, जबकि उनके पीछे घर पर अन्य मित्र थे। क्या पहले भी वो उनकी गैरमौजूदगी में घर पर ठहरा करते थे? इस पर कौशल किशोर ने कहा, 'ये सभी आपस में दोस्त हैं। घटना के बाद भी कोई मौके से फरार नहीं हुआ। पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है।' फिर उनसे पूछा गया कि, मृतक विनय श्रीवास्तव और जिन्हें जांच के लिए पुलिस अपने साथ ले गई है क्या वो सभी आपके बेटे के दोस्त हैं? केंद्रीय मंत्री ने कहा, हां सभी दोस्त हैं।

'मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई'

कौशल किशोर से जब पूछा गया कि, घटना के बाद जब आपकी बात हुई होगी तो किसने बताया..गोली कैसे चल गई? केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मेरी किसी से बात नहीं हुई। ये जांच का विषय है। पुलिस पूछताछ कर रही है। अच्छ रहेगा, कि वो पुलिस को ही सच्चाई बताएं। उन्होंने जो बातें तहरीर में दी है, वही मुझे भी पता है।'
मैं घटना से अनभिज्ञ हूं, अब पुलिस ही बताएगी

पत्रकार ने जब बीजेपी सांसद से पूछा कि, क्या दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें गोली चली? इस पर कौशल किशोर ने कहा, मैं इस बात से बिलकुल अनभिज्ञ हूं। मुझे इस संबंध में कुछ नहीं पता। इसीलिए तो उन्हें पुलिस लेकर गई है कि सच्चाई पता चले। पुलिस की पूछताछ में वो खुद बताएंगे कि उस रात आखिर क्या हुआ था?

Tags:    

Similar News