Lucknow News: उप्र पुस्तकालय संघ की कार्यकारिणी निर्वाचन सम्पन्न, जानें कौन बना अध्यक्ष और मंत्री

Lucknow News: मंत्री कुँवर अभिषेक प्रताप ने कहा कि "नई कार्यकारणी एक सप्ताह के अन्दर ही बैठक कर लखनऊ शाखा की आगामी कार्ययोजना तैयार करेगी।"

Newstrack :  Network
Update: 2024-06-09 12:33 GMT

उप्र पुस्तकालय संघ की कार्यकारिणी निर्वाचन सम्पन्न, विनोद मिश्र अध्यक्ष और कुँवर अभिषेक प्रताप मंत्री: Photo- Newstrack

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ के लखनऊ शाखा की आम सभा रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट, निकट सेवा हास्पिटल सीतापुर रोड लखनऊ के सभागार में चुनाव अधिकारी राजेन्द्र शंकर मिश्र एवं तदर्थ समिति के अध्यक्ष प्रो. एम पी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

अध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार मिश्र को चुना गया

बता दें कि बैठक में लखनऊ शाखा हेतु 5 पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष पद पर मो. एहतिशाम, मंत्री पद पर कुँवर अभिषेक प्रताप, संयुक्त मंत्री पद पर रमेश चन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार श्रीवास्तव तथा कार्यकारणी सदस्यों में डॉ. मनीष कुमार वाजपेयी, सुशील कुमार त्रिपाठी, रवीन्द्र श्रीवास्तव, अफरोज आलम, हिमांशु कुमार अंचल, सुनील कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।


एक सप्ताह के अन्दर नई कार्यकारणी की बैठक

सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रो. एम पी सिंह द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा नयी कार्यकारणी को शुभकामनाएं दीं गयी। मंत्री कुँवर अभिषेक प्रताप ने कहा कि "नई कार्यकारणी एक सप्ताह के अन्दर ही बैठक कर लखनऊ शाखा की आगामी कार्ययोजना तैयार करेगी।

Tags:    

Similar News