Lucknow News: लखनऊ में केमिकल और सेंडस्टोन मिलाकर फैक्ट्री में बन रही थी नकली चायपत्ती, यूपी STF और खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी
Lucknow News Today: FSDA के अधिकारी डॉ. विजय प्रताप सिंह ने इस छापेमारी से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो महीनों से लगातार इस इलाके में नकली चायपत्ती की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं।;
Lucknow News in Hindi: उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार और यूपी पुलिस की सख्ती के बावजूद खाने पीने वाले नकली सामानों को बनाने की फैक्ट्रियां तेजी के साथ संचालित हो रही हैं। बीटर सोमवार देर रात ऐसे ही एक लखनऊ में मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित फैजुल्लागंज में संचालित हो रही नकली चाय पत्ती बनाने की फैक्ट्री पर STF और खाद्य सुरक्षा विभाग (FSDA) की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। बताया जाता है कि इस फैक्ट्री में बलुआ पत्थर मिलाकर चायपत्ती बनाई जाती थी।
काफी समय से मिल रही थीं नकली चायपत्ती की शिकायतें
FSDA के अधिकारी डॉ. विजय प्रताप सिंह ने इस छापेमारी से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो महीनों से लगातार इस इलाके में नकली चायपत्ती की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। सोमवार की देर रात यूपी STF की मदद से फैजुल्लागंज स्थित तीन मंजिला फैक्ट्री पर छापा मारा गया। जानकारी करने पर पता चला कि यह फैक्ट्री आरिफ नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित की जाती है। छापेमारी के लिए पुलिस टीमों के पहजंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
केमिकल और सेंडस्टोन मिलाकर बनाई जाती थी चायपत्ती
छापेमारी में शामिल टीम के अनुसार, फैक्ट्री में बनने वाली नकली चायपत्ती में केमिकल और सेंडस्टोन यानी बलुआ पत्थर को मिश्रित किया जाता था और फिर इसे अलग-अलग नाम के रैपर में पैक कर लखनऊ और आसपास के इलाकों में बेचा जा रहा था। छापेमारी में यह बात सामने आई कि फैक्ट्री में बिना ब्रांड रजिस्ट्रेशन के पैकेट तैयार किए जा रहे थे। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 11 हजार किलो नकली चायपत्ती, 30 हजार रुपए का सिंथेटिक रंग, सेंडस्टोन के कई पैकेट व बिना रजिस्ट्रेशन के तैयार पैकेट बरामद किए गए हैं। इस मामले ने लखनऊ जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।