Lucknow News: यूपी की राज्यपाल ने लखनऊ स्थित हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का किया उद्घाटन, बोलीं- 'रक्तदान व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद'
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर व विकासशील बनाने के क्रम में मंगलवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित हेल्थ सिटी विस्तार ह़ॉस्पिटल में कार्डियक कैथलैब, एंडोस्कोपी सुइट के साथ साथ ब्लड बैंक का उद्घाटन किया।;
UP News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर व विकासशील बनाने के क्रम में मंगलवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित हेल्थ सिटी विस्तार ह़ॉस्पिटल में कार्डियक कैथलैब, एंडोस्कोपी सुइट के साथ साथ ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा एक ऐसा कार्य है, जिसे ईश्वरीय कार्य का दर्जा दिया जाता है। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मरीजों का उपचार करने के साथ ही उन्हें मानसिक और भावनात्मक समर्थन तो देते ही हैं साथ ही उन मरीजों को एक नई जिंदगी भी प्रदान करते हैं।
बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर राज्यपाल ने जाहिर की चिंता
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस मौके पर बीते लंबे समय से तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों की बदलती जीवनशैली, खराब आहार, शारीरिक गतिविधियों की कमी आना और मानसिक तनाव हृदय रोगों को बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के साथ साथ खानपान में सुधार करने, नियमित व्यायाम करने और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
'रक्तदान समाज सेवा के साथ व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद'
उन्होंने अस्पताल के ब्लड बैंक का उद्घाटन करते हुए कहा कि रक्तदान समाज सेवा के साथ ही व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाने में मदद मिल सकती है और यह एक मानवीय कार्य है। मौके पर उन्होंने अस्पताल के पैरामेडिकल तथा अन्य कर्मचारियों की सेवाओं को भी महत्वपूर्ण बताया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अस्पतालों की संख्या बढ़ रही हैं, लेकिन चिंताजनक यह है कि मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए कि मरीजों की संख्या घटे।