Lucknow News: लखनऊ में पेट्रोल पंप कर्मचारी पर कार चढ़ाने के मामले में दिखी पुलिस की लापरवाही, 1 हफ्ते बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी

Lucknow Crime News: पेट्रोल पंप के मैनेजर सर्वेश बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद ही लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस को इस पूरी वारदात से जुड़ा CCTV वीडियो उपलब्ध करा दिया गया था...;

Update:2025-01-14 17:39 IST

Lucknow News Today Car Running Over Petrol Pump Employee Case Police Could Not Arrest Accused

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ में बीते 7 जनवरी को सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर स्थित SSR फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर नशे में धुत कार सवारों के द्वारा कार चढ़ाने का मामला सामने आया था। अब इस मामले में लखनऊ पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। मामले को लेकर बताया जाता है कि घटना के 1 सप्ताह बीतने के बाद भी कार सवार आरोपी लखनऊ पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पेट्रोल पंप के मैनेजर सर्वेश बाजपेई ने इस मामले में मड़ियांव थाना पुलिस पर बड़ी लापरवाही करने व आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है।

घटना के 4 दिन बाद दर्ज किया मुकदमा

पेट्रोल पंप के मैनेजर सर्वेश बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद ही लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस को इस पूरी वारदात से जुड़ा CCTV वीडियो उपलब्ध करा दिया गया था और साथ ही मामले से जुड़ी तहरीर भी पुलिस को दी गई थी। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करने के बजाए मामले को नजरअंदाज किया। जिसके चलते घटना के 4 दिन बाद 11 जनवरी को इस मामले में मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, इस मामले पर मड़ियांव थाने के थाना प्रभारी से जानकारी करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक कोई अपडेट नहीं है।

1 सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी

ये पूरी घटना बीते 7 जनवरी की है। घटना को 1 सप्ताह होने को है लेकिन आरोपी कार चालक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, ऐसे में लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही लखनऊ के जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप पर CCTV कैमरों को हमेशा एक्टिव रखने के निर्देश दिए थे, ताकि किसी भी घटना की गहनता से जांच कर कार्रवाई की जा सके। लेकिन इस मामले में CCTV फुटेज होने के बाद भी लखनऊ पुलिस लापरवाही करती हुई नजर आ रही है।

जानिए! क्या है पूरा मामला 

आपको बता दें कि ये पूरा मामला बीते 7 जनवरी को सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर स्थित SSR फिलिंग स्टेशन का है। पेट्रोल पंप के मैनेजर सर्वेश बाजपेई के बताया कि सुबह करीब सवा 6 बजे कार सवार कुछ युवक पेट्रोल पम्प पर पहुंचे। नशे में होने की वजह से उन्होंने पेट्रोल निकालने वाली पाइप यानी नोजल पर कार का पहिया चढ़ाकर उसे नीचे गिरा दिया। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों की ओर से जब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो उन्होंने आगे कार को बढ़ाते हुए दूसरे नोजल पर कार चढ़ा दी। बार बार ऐसी हरकत करने से रोकने पर कार सवार कहासुनी और गाली गलौच पर उतर आए, जिसके बाद वे वहां मौजूद कर्मचारियों से अभद्रता करने लगे। कार सवारों ने कर्मचारियों से की जा रही अभद्रता के बीच उनपर कार चढ़ाने की धमकी दी। धमकी सुनकर जैसे ही कर्मचारियों ने उस स्थान से हटना शुरू किया, उसी दौरान कार सवारों ने 2 कर्मचारियों पर कार चढ़ा दी। हालांकि, कर्मचारी इस घटना में बाल बाल बच गए लेकिन एक कर्मचारी को गिरने की वजह से गंभीर चोट आई है।

Tags:    

Similar News