Political News: UP विधानसभा चुनाव के लिए JDU की विशेष तैयारी: पार्टी ने आगामी चुनावों को लेकर मजबूत रणनीति पर की चर्चा

प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए श्रावस्ती जिले में दो विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित करने और उनमें संगठनात्मक कार्य को बढ़ावा देने के लिए जिला अध्यक्ष गोविन्द कैराती को निर्देशित किया।;

Update:2025-02-26 20:00 IST

Lucknow News: Photo- Social Media

Lucknow News: जनता दल यूनाइटेड ने बुधवार को यूपी के श्रावस्ती के भिनगा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल रहे तो वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के श्रावस्ती जिला अध्यक्ष गोविन्द कैराती ने किया। इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने भाग लिया, और आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा की।

आगामी चुनावों के लिए मजबूत रणनीति पर जोर

इस दौरान सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि पार्टी को जिले, विधानसभा, ब्लॉक और बूथ स्तर पर मजबूत और सक्रिय किया जाएगा। इसके अंतर्गत तीन चरणों में कार्य किए जाएंगे पहले चरण में जिला स्तर पर, दूसरे चरण में विधानसभा स्तर पर, और तीसरे चरण में ब्लॉक और बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त किया जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 2026 में उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मजबूत तरीके से चुनाव लड़ने का संकल्प लिया गया।

विधानसभा चुनाव के लिए विशेष तैयारी

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए श्रावस्ती जिले में दो विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित करने और उनमें संगठनात्मक कार्य को बढ़ावा देने के लिए जिला अध्यक्ष गोविन्द कैराती को निर्देशित किया। तो वहीं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोविन्द कैराती ने यह घोषणा किया कि बहुत जल्द श्रावस्ती जिले में एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी, जिससे पार्टी के विचार और कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा सके।

सम्मेलन में प्रमुख नेताओं के विचार

सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश महासचिव भैया हरिशंकर पटेल, प्रदेश महासचिव सुभाष पाठक, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा, देवीपाटन मण्डल संयोजक भूपेन्द्र वर्मा, बाराबंकी जिला अध्यक्ष नितेश कटियार, श्रावस्ती युवा जिला अध्यक्ष पिन्टू कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राम भवन वर्मा, जिला महासचिव रामगोपाल वर्मा आदि ने अपने विचार रखे।

सक्रिय सदस्य और क्षेत्रवासियों की बड़ी भागीदारी

सम्मेलन में श्रावस्ती जिले के सैकड़ों सक्रिय सदस्य और क्षेत्रवासी उत्साह के साथ शामिल हुए, जिससे यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक और सफल आयोजन बन गया। वहीं पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि यह सम्मेलन पार्टी के आगामी चुनावों में जीत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Tags:    

Similar News