Lucknow News: प्रदेश में उच्च शिक्षा के विस्तार को मिली नई गति: विद्यार्थियों को मिलेगा आधुनिक शिक्षा का लाभ, IIMT विश्वविद्यालय मेरठ ने ग्रेटर नोएडा में खोला नया परिसर

UP में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ ने ग्रेटर नोएडा में अपने नए परिसर का दूरस्थ केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।;

Update:2025-02-26 19:08 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ ने ग्रेटर नोएडा में अपने नए परिसर का दूरस्थ केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विश्वविद्यालय के संस्थापक योगेश मोहन गुप्ता को आशय पत्र सौंपा है। यह निर्णय उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 के तहत लिया गया है, जो राज्य में उच्च शिक्षा के संसाधनों को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उच्च शिक्षा को प्राथमिकता

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने इस विशेष मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा में सुधार और नवाचार को प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश में नई शैक्षणिक योजनाओं और नीतियों के तहत उच्च स्तरीय संस्थानों को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा का हब बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के नए परिसर की स्थापना से राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि यह नया परिसर प्रदेश में दूसरा दूरस्थ केंद्र होगा, जबकि पहला दूरस्थ केंद्र जीएलए विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में स्थित है। यह केंद्र विद्यार्थियों को एक नई दिशा देने में मदद करेगा और उनके लिए भविष्य की संभावनाओं को खोलने का काम करेगा।

विश्वविद्यालय का आभार और प्रतिबद्धता

इस दौरान आईआईएमटी विश्वविद्यालय के संस्थापक योगेश मोहन गुप्ता ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नए परिसर में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक और उद्योगों की मांग के अनुसार शिक्षा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस खास मौके पर प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल, विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी और शिपू गिरि भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News