Lucknow News: मड़ियांव इलाके में 57 वर्षीय महिला दारोगा पर किरायेदार ने किया हमला, सिर में चोट लगने से हुई घायल, ट्रामा में भर्ती

Lucknow News: महिला दारोगा मड़ियांव के केशव नगर स्थित एक मकान में अपने दोस्त से मिलने पहुंची थी, जहाँ रहने वाले किरायेदार से उनका झगड़ा हो गया। किरायेदार ने गुस्से में आकर महिला दारोगा पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं।;

Update:2025-02-26 18:31 IST

Lucknow Madiyon Kotwali News: (Image From Social Media)

Lucknow News: मड़ियांव इलाके में बुधवार को एक महिला दारोगा पर हमला करने का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, महिला दारोगा गैर जनपद में तैनात है। वह मड़ियाव के केशव नगर स्थित एक मकान में अपने दोस्त से मिलने पहुंची थी, जहाँ रहने वाले किरायेदार से उनका झगड़ा हो गया। किरायेदार ने गुस्से में आकर महिला दारोगा पर हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला दारोगा को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।

मामूली विवाद के बाद किरायेदार ने किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार, महिला दारोगा मंजुलता श्रीवास्तव दूसरे जिले में तैनात हैं। बुधवार को वो अपने दोस्त से केशव नगर में मिलने पहुंची, जहां महिला दारोगा के दोस्त और किरायेदार भानू सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद में बीच बचाव करने पहुंची महिला दारोगा मंजुलता श्रीवास्तव की भी भानु सिंह से कहासुनी शुरू हो गयी। इसी बीच भानु सिंह ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर मंजुलता की ओर फेंका, जो कि सीधे उनके सिर में जाकर लगा और इसी से वो गंभीर रूप से घायल हो गई।

ट्रामा सेंटर में महिला दारोगा का चल रहा इलाज, पुलिस हिरासत में आया आरोपी

माड़ियाव थाने के इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्रा का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में घायल महिला दारोगा को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, उनके सिर में चोट आई है। वहीं, मौके से आरोपी भानु सिंह को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपी से हमले और विवाद की वजह को लेकर पूछताछ करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News