Lucknow News: मदद के नाम पर जालसाज ने की ATM कार्ड की अदला बदली, अकाउंट से निकाल लिए 40 हजार रुपए, जांच में जुटी गाजीपुर थाना पुलिस
Lucknow News: बुधवार को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को जब पैसे निकालने में दिक्कत हुई तो पास में खड़े एक ठग ने उससे मदद करने को कहा लेकिन उसने 40 हजार रुपये की चपत लगा दी।;
Lucknow News: अक्सर ATM मशीन से पैसे निकालने में समस्याओं का सामना करने के दौरान लोग आसपास मौजूद दूर लोगों की मदद लेते हैं। लेकिन कई बार मदद लेना खाता धारक को भारी पड़ जाता है। इसी से जुड़ा एक मामला बुधवार को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां एक युवक के साथ ATM पैसे निकालने के दौरान बड़ी ठगी की वारदात हो गयी। बताया जाता है कि युवक को जब पैसे निकालने में दिक्कत हुई तो पास में खड़े एक ठग ने उससे मदद करने को कहा लेकिन उसने 40 हजार रुपये की चपत लगा दी। मामले में पुलिस टीम मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मदद के नाम और लिया ATM कार्ड, थोड़ी देर बाद लौटाया
इस मामले को लेकर थाना गाजीपुर के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरानगर सेक्टर डी के रहने वाले अवधेश कुमार सिंह ने थाने पर आकर तहरीर देते हुए बताया कि वो HAL के पास लगे एटीएम बूथ से रुपए निकालने के लिए गए हुए थे। पैसे निकालने के दौरान कुछ समस्याएं हो रही, उसी दौरान पास में खड़े एक युवक ने मदद करने की बात कहकर उनसे ATM कार्ड ले लिया। उन्होंने तहरीर में बताया कि ATM कार्ड लेने के कुछ देर तक वह युवक एटीएम मशीन में कुछ करता रहा और थोड़ी देर बाद एटीएम कार्ड वापस कर दिया।
मोबाइल पर 40 हजार का मैसेज आने के बाद हुआ ठगी का एहसास
पीड़ित के मुताबिक, युवक ATM कार्ड लौटाकर वहाँ से चला था। कुछ समय बीतने के बाद मोबाइल पर 40 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। पीड़ित ने तत्काल ही जेभ से निकालकर अपना ATM कार्ड देखा तो पता चला कि मदद के नाम पर कार्ड लेने वाले युवक ने पीड़ित का एटीएम कार्ड लेकर किसी बबलू नाम के युवक का ATM कार्ड थमा दिया। इस मामले में गाजीपुर थाने के थाना प्रभारी विकास राय का कहना है कि एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ आसपास लगे CCTV कैमरे की फुटेज चेक करते हुए संदिग्ध युवक की तलाश की जा रही है।