Lucknow News: आशियाना इलाके में लाइनमैन ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पत्नी-बच्चों को कमरे में बंद करके छत से कूदने की दी धमकी
Lucknow News: बताया जाता है कि आशियाना थाना क्षेत्र के रजनीखंड सेक्टर 8/42 में लाइनमैन राम सागर ने बुधवार दोपहर अपने घर की छत पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया।;
Lucknow News Today Ashiana Are Lineman Drama
Lucknow News: लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के रजनीखंड में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिजली विभाग में तैनात एक लाइन मैन ने अपने परिवार को कमरे में कैद कर अपने घर की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगा। लाइन मैन की इस हरकत से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। मौके पर लाइनमैन को समझाने के लिए काफी भीड़ जमा होने लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद समझाबुझाकर उसे नीचे उतारा। पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पत्नी और बच्चों को कमरे में किया बन्द
बताया जाता है कि आशियाना थाना क्षेत्र के रजनीखंड सेक्टर 8/42 में लाइनमैन राम सागर ने बुधवार दोपहर अपने घर की छत पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया। राम सागर ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों को कमरे में बंद किया और फिर घर की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी दी। इलाके में मची अफरा तफरी के बीच किसी बड़े हादसे के डर से घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। पुलिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को संभालते हुए लाइनमैन रामसागर को नीचे उतारा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर आशियाना इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि ढाई से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाइन मैन को नीचे सकुशल उतारा गया। जानकारी करने पर पता चला कि रामसागर मानसिक रूप से विछिप्त हैं। पत्नी के कहना है कि अभी तक सब ठीक था, बुधवार को राम सागर ने सभी को कमरे में बंद करके ये हरकतें शुरू कर दिया। छत पर चढ़कर राम सागर भूत प्रेत आदि की बातें कर रहा था और किसी को भी नजदीक न आने की बात कह रहा था। हालांकि इस पूरे प्रकरण की जांच चल रही है। राम सागर को हिरासत में लिया गया है।