UP Weather: लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश

UP Weather Today: मौसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Report :  Network
Update: 2024-09-11 01:33 GMT

लखनऊ में अगले तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी: Photo- Social Media

 UP Weather Today: इन दिनों मानसून पूरे यूपी पर मेहरबान है। लगातार कई दिनों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। यह बारिश कहीं तेज तो कहीं हल्की से मध्यम हो रही। लखनऊ समेत बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, लखीमपुर-खीरी, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या व आस पास के इलाकों में बुधवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है।

बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई जगहों पर इससे मुसीबत भी खड़ी हो गई है। भारी बारिश के कारण प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं।

मंगलवार को लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। बारिश से लखनऊ वासियों को उमस भरी गर्मी से जहां राहत मिली है तो वहीं मौसम भी ठंडा हो गया है। मौसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह बारिश कहीं भारी तो कहीं मध्यम से तेज हो सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, सोनभद्र, ललितपुर, झांसी, महोबा, कौशांबी, बहराइच, कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, आगरा में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच इन जिलों में घने बादल छाए रहेंगे और जमकर बारिश होगी।

यहां हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, गाजीपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, अमरोहा, हापुड़, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, आजमगढ़, बस्ती, अयोध्या, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसे ही मेहरबान रहेगा। प्रदेश में कल यानी 12 सितंबर को बाराबंकी, उन्नाव, फतेहपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी और प्रतापगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। वहीं झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, आगरा, अमेठी, रायबरेली,सुल्तानपुर, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, वाराणसी में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Similar News