Fatehpur News: तालिबानी अंदाज में युवक को पीटने का वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Fatehpur News: फतेहपुर जिले में एक युवक को कुछ लोग रात के अंधेरे में घेरकर लाठी डंडे से तालिबान अंदाज में पीट रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस मारपीट का वायरल वीडियो को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई हैं।

Report :  Ramchandra Saini
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-12-18 17:33 IST

युवक की पिटाई करते दबंग युवक (फोटो:सोशल मीडिया)

Fatehpur News: फतेहपुर वायरल वीडियो में रहम की भीख मांगता रहा युवक लेकिन दबंग करते रहे पिटाई, बंधक बना युवक को लाठियों से दबंगो द्वारा पीटकर दी जा रही गाली। चोरी का आरोप लगा रात के अंधेरे में चारों तरफ से घेरकर हाथों को बांधकर दबंगो ने जमकर पीटा, खागा कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो।

यूपी के फतेहपुर जिले में एक युवक को कुछ लोग रात के अंधेरे में घेरकर लाठी डंडे से तालिबान अंदाज में पीट रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस मारपीट का वायरल वीडियो को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई हैं।

यह वायरल वीडियो जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसमे कुछ लोग ट्रैक्टर चोरी का आरोप लगाकर एक युवक बंधक बनाकर लाठी डंडे से तालिबान अंदाज में पिटाई करते हुए उसके अन्य साथियों का नाम पता पूछ रहे हैं। वहीं युवक अपने को बेकसूर बता रहा है और अपने साथियों का नाम इन दबंगों को बता रहा है लेकिन यह लोग कानून अपने हाथ में लेकर तालिबान अंदाज में खुद ही सजा दे रहे है और अपने साथी को वीडियो बनाने की बात कह रहे हैं।

युवक की पिटाई की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खागा कोतवाली प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि मारपीट का वीडियो तो वायरल हो रहा लेकिन अभी तक किसी ने भी इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नही कराई है। फिर भी वीडियो में युवक से मारपीट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

वहीं जिस युवक की पिटाई हो रही उसके भाई सूरज सिंह उर्फ भूपेंद्र ने वीडियो देखने के बाद आरोप लगाते हुए बताया कि उसके भाई को चोरी का आरोप लगाकर पिटाई की जा रही है जो लोग भाई चांद सिंह को पीट रहे हैं उन्होंने उसको गायब कर दिया है और पुलिस कुछ बता नही रही।

Tags:    

Similar News