Fatehpur News: तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही महिला को उड़ाया, महिला की हालत गंभीर

Fatehpur News:सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन नवीन मार्केट के पास एक महिला सड़क पर पैदल जा रही थी, उसी समय तेज रफ्तार से जा रही काले रंग की कार ने महिला को पीछे से टक्कर मार दी और कार लेकर फरार हो गई।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2024-12-08 11:40 IST

Fatehpur News: तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही महिला को उड़ाया, महिला की हालत गंभीर  (photo: social media )

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां सड़क पर चल रही महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। हादसे का लाइव सीन पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस कार सवार की तलाश कर रही है।

इसी तरह का मामला तीन दिन पहले भी हुआ था, जिसमें तेज रफ्तार थार कार चालक ने कोचिंग से पढ़कर घर लौट रहे तीन छात्रों को टक्कर मार दी थी। जिसमें एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। थार कार पर सदस्य जिला पंचायत लिखा था और कार की नंबर प्लेट गायब थी।

जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन नवीन मार्केट के पास एक महिला सड़क पर पैदल जा रही थी, उसी समय तेज रफ्तार से जा रही काले रंग की कार ने महिला को पीछे से टक्कर मार दी और कार लेकर फरार हो गई। कार की टक्कर से महिला 5 फीट उछलकर डिवाइडर से टकराने के बाद गिर गई। हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण चालक भाग गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कार चालक द्वारा महिला को कुचलने का लाइव हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस मामले में आबू नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के जरिए कार की तलाश की जा रही है। घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। आपको बता दें कि तीन दिन पहले नगर के तामेश्वर मंदिर के पास तेज रफ्तार थार कार चालक ने कोचिंग जा रहे छात्रों को टक्कर मार दी थी जिसमें एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पीड़ित के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी लेकिन पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी और थार कार का पता तक नहीं लगाया।

Tags:    

Similar News