Fatehpur News: कॉस्मेटिक दुकानदार की हत्या, आरोपी जीजा गिरफ्तार, साथी फरार

Fatehpur News: 20 मार्च के दिन गांव के लोगों ने मृतक की बाइक देखी तो परिजनों को जानकारी दी गई। मौके पर परिजन पहुंचे और खोजबीन करने पर खेत में शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दिया गया था।;

Update:2025-03-29 17:37 IST

कास्मेटिक दुकानदार की हत्या (photo: social media )

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में विगत 9 दिन पहले एक कास्मेटिक दुकानदार की दांत से काटकर निर्मम हत्या कर दिया गया था।जिसका शव खेत में ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी थी ।हत्या के मामले में पत्नी ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आज खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मुराइन का पुरवा मजरे लोहरी गांव के रहने वाले सुभाष पुत्र छोटे लाल 40 वर्ष कास्मेटिक की दुकान मेला में लगता था। विगत 19 मार्च की रात में वह किसी जगह पर मेला में दुकान लगाकर बाइक से घर जा रहा था तभी अज्ञात लोगों ने सुभाष की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। 20 मार्च के दिन गांव के लोगों ने मृतक की बाइक देखी तो परिजनों को जानकारी दी गई। मौके पर परिजन पहुंचे और खोजबीन करने पर खेत में शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दिया गया था।

हत्या करने वाले कोई और ही निकले

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी के तहरीर पर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग विंनोद सिंह, रिंकू सिंह और संजय सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया तो हत्या करने वाले कोई और ही निकले। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने देते हुए बताया कि जांच पड़ताल के दौरान मालूम पड़ा कि मृतक के गांव के रहने वाले पवन द्विवेदी पुत्र कृष्ण कांत द्विवेदी 30 वर्ष का मृतक के साथ घटना से एक माह पहले किसी बात पर गाली गलौज हुआ था।उसी रंजिश को लेकर पवन ने अपने साले सचिन निवासी कठेरवा के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में आरोपी जीजा पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार सचिन की तलाश किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News