Fatehpur News: सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर सिपाही ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में होली पर्व के बीच एक सिपाही ने किराए के कमरे में सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर जान दे दिया।;
Fatehpur News
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में होली पर्व के बीच एक सिपाही ने किराए के कमरे में सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर जान दे दिया।गोली चलने की आवाज सुनकर जब आस पास के कमरे में गए तो सिपाही मृत पड़ा था।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौके पर पहुचे एसपी ने जांच का आदेश दिया है।
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर गैस गोदाम के पास किराए के मकान में रह रहे पुलिस लाइन में तैनात सिपाही महेंद्र पाल पुत्र राजेन्द्र पाल 32 वर्ष निवासी बड़ी धारु का पुरवा थाना सोरांव जिला प्रयागराज ने कमरे के अंदर सरकारी रायफल से खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।
गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जब कमरे के अंदर पहुचे तो सिपाही मृत पड़ा था और पास में रायफल भी पड़ी रही।स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सिपाही के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या के सूचना पर पहुचे एसपी धवल जायसवाल ने जांच का आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही तीन से पुलिस लाइन में तैनात है और गुरुवार की सुबह 9 बजे ड्यूटी करने के बाद कमरे में गया था और कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आस पास के लोगों ने सुनी थी।मृतक की पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद होने पर पत्नी तीन साल की बेटी को लेकर मायके चली गई थी।उसी को लेकर आत्महत्या की वजह बटायी जा रही है।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मृतक सिपाही महेंद्र पाल 32 वर्ष ने खुद को सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है।शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है।