Fatehpur News: खड़े बस में पीछे से जा घुसी कार, एक महिला की मौत
Fatehpur News: कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर अहिरनखेड़ा मोड के पास सुबह करीब 5 बजे एक क्रूजर ने पीछे से बस में टक्कर मार दी।;
खड़े बस में पीछे से जा घुसी कार (photo: social media )
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में हाइवे पर लगातार महाकुंभ जा रहे वाहनों के बीच टक्कर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर एक कार खड़े बस में पीछे से जा घुसा गई। जिसमे एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक ढाबा के पास बुधवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर अहिरनखेड़ा मोड के पास सुबह करीब 5 बजे एक क्रूजर ने पीछे से बस में टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महाराष्ट्र के सोलापुर की 61 वर्षीय शीला कल्याणी शामिल हैं। कर्नाटक के बीजापुर से मंजू पाटिल (39), प्रार्थना (13), श्वेता चौदपा (34), महादेवी सानी (70) और महादेवी अल्लपा (69) भी घायल हुईं। सभी यात्री प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके वापस लौट रहे थे।
पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही कल्यानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस भी तुरंत घटनास्थल पर आ गईं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने एक महिला की मौत की पुष्टि की। बाद में सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे मे सभी को सर व पैर मे गंभीर चोटे आई है। एक महिला की हालात नाजुक बताई जा रही है। फ़ोर्स की क्रूसर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कराया गया है।थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त क्रूजर को सड़क किनारे हटा दिया गया है।