Fatehpur News :बिंदकी में बिजली के पोल से जा टकराई कार,एक की मौत, चार घायल
Fatehpur News: अमौली ब्लॉक के बुढ़वा गांव में भंडारा में पांच लोगों को लेकर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कार बिजली के खंभे से टकरा गई।;
one dead and four injured after Car collided (Photo: Social Media)
Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के अंतर्गत जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ।अमौली ब्लाक के बुढवा गाँव भंडारे में जा रहे कार सवार पाँच लोग अचानक कार का बाई ओर का पिछला टायर निकल जाने से अनियंत्रित होकर के बिजली के खंभे से जा टकराई हादसे के बाद हड़कम्प मच गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। क्षतिग्रस्त कार की वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा
घायलों को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पहले कार पंचर हुई, फिर कार का टायर निकल गया। इसके बाद हादसा हुआ। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कार बिजली के खंभे से टकरा गई। मृतक की पहचान गंगा सागर पुत्र श्रीराम चंद्र निवासी उस्मा, थाना गजनेर, कानपुर के रूप में हुई। वहीं दो व्यक्ति विजय पुत्र फूलसिंह यादव निवासी साढ व मुकेश पुत्र सुंदर पाल निवासी कैलोरा चौराहा थाना जंक्शन,जनपद हाथरस गंभीर रूप से घायल हो गए तथा सुमित व राजू चिहुलपुर थाना जहानाबाद भी घायल हो गए। गंभीर हालत में विजय व मुकेश को उचित इलाज के लिए सीएचसी जहानाबाद से हैलेट अस्पताल कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
एक की मौत तीन घायल
घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली तो पहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया है व अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।