Fatehpur News: भाकियू की आरोपी पर बुल्डोजर एक्शन की मांग, तीनों शवों का अंतिम संस्कार रुका, प्रशासन ने एक कच्ची कोठारी गिराकर की कार्रवाई
Fatehpur News:;
Fatehpur News (Image From Social Media)
Fatehpur News: फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र अंतर्गत अखरी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में भारतीय किसान यूनियन एवं स्थानीय ग्रामीण हत्याभियुक्तो के मकान को बुलडोजर से गिराने की मांग पर अड़े है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों का घर बुलडोजर से धराशाई नहीं कर दिया जाता तब तक तीनों समूह का अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाएगा। इस दौरान भारी पुलिस सुरक्षा बल ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगा हुआ है।
इस दौरान जिला प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुचा और एक आरोपी सुरेश सिंह की पुत्री के नाम अवैध कोठारी को बताकर गिरा दिया। जिससे नाराज भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह का कहना है कि जिस तरह जिला प्रशासन आरोपियों का साथ दे रहा और कच्ची कोठारी गिरने के साथ जिस नाटककीय ढंग से हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है, उससे प्रतीत होता है कि पुलिस इस मामले में तनिक भी गंभीर नहीं है और उसे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का गुस्सा एवं ग्रामीणों का आक्रोश समझ में नहीं आ रहा है।
वहीं भारतीय किसान यूनियन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह का कहना है कि योगी आदित्यनाथ की जीरो टोलरेंस का पालन फतेहपुर जनपद में दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा, जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं के अंदर आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय ग्रामीण छेद्दू का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी सुरेश सिंह पहले भी दो बार हत्या के मामले में जेल जा चुका है, किंतु पुलिस की लचर नीति के चलते वह हर बार छूट जाता है।
गांव के ग्रामीण पिंटू सिंह का कहना है कि करीब 10 वर्ष पूर्व एक हफ्ते के मामले में यह जेल गया था और फिर कोर्ट से जमानत पर छूट गया। करीब 6 वर्ष पूर्व एक दूसरी हत्या की घटना में भी सुरेश सिंह का हाथ था जिसमें भी इसे जेल जाना पड़ा फिर वह छूट गया। जिसके बाद इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया है।
गांव की महिला राम सखी एवं पुष्पा देवी का कहना है कि प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। आरोपी के घर पर बुलडोजर चलना ही चाहिए और कम से कम फांसी की सजा मिलनी चाहिए। ग्रामीण प्रमोद कुमार का कहना है कि जब तक आरोपी का घर धराशाई नहीं किया जाता तब तक शवों अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई भी चीज नहीं है, हर तरफ जंगल राज फैला हुआ है, जिसकी वजह से इस तरह की बड़ी वारदाते आम बात हो चुकी है। समाजवादी पार्टी की हुसैनगंज विधानसभा से विधायक ऊषा मौर्य ने भी मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है और उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है, इसे संभालने में भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी तरह से विफल है।
ग्रामीणों को समझाने बुझाने में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा समेत फतेहपुर जिले की 8 थानो का फोर्स, हमीरपुर एवं कौशांबी जनपद की पुलिस, पीएसी के जवान मौजूद है जो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। वही हथगाम थानाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के नेता मृतक पप्पू सिंह से उनके रिश्ते क्या रहे इसकी दुहाई देकर मामले को शांत कराने में जुटे हुए है।