Fatehpur News: ट्रिपल मर्डर केस के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, तीन आरोपी पहले ही कर चुके हैं सरेंडर

Fatehpur News: ट्रिपल मर्डर कांड में पुलिस ने आज सुबह भोर पहर वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है;

Update:2025-04-09 10:00 IST

ट्रिपल मर्डर केस के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार( social media)

Fatehpur News: फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए ट्रिपल मर्डर कांड में पुलिस ने आज सुबह भोर पहर वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है। बता दे कि इस मामले में तीन आरोपी सुरेश पुत्र राम आसरे, सुरेश का पुत्र भूपेंद्र, विवेक पुत्र कल्लू ने मंगलवार को ही घटना को अंजाम देने के बाद सरेंडर कर दिया था। वहीं पुलिस ने आज सज्जन पुत्र राजेंद्र व पीयूष पुत्र सुरेश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है।

आरोपी के कब्जे से ये सामान बरामद

हत्या के अभियोग में वांछित दो शातिर अभियुक्तगण थाना खागा क्षेत्रांर्तगत प्रेमनगर बुधवन मार्ग बदलुवापुर मोड़ बहद ग्राम बरकतपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, उनके कब्जे से 2 अदद तमंचा, 3 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 1 अदद ब्लैक स्कॉर्पियो कार, 2 अदद मोबाइल व 1,700 रूपये नगद बरामद ।

चेकिंग के दौरान की घटना

इंटेलिजेंस विंग टीम, थाना खागा पुलिस टीम व थाना औंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज सुबह भोर पहर प्रेमनगर बुधवन मार्ग बदलुवापुर मोड़ बहद ग्राम- बरकतपुर के पास चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक ब्लैक स्कॉर्पियो कार प्रेम नगर से बुधवन की तरफ से आ रही थी जिसमें दो व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करने पर अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर लक्ष्य कर फायर करने लगे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में अभियुक्त पीयूष सिंह के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया व दूसरा व्यक्ति सज्जन सिंह के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया, दोनों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल सीएचसी हरदो ले जाया गया।

दोनों ही थाना हथगांव पर हत्या के संबंध में बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के वांछित अभियुक्त है। इनके कब्जे से 2 अदद तमंचा, 3 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर, 1 अदद ब्लैक स्कॉर्पियो कार, 2 अदद मोबाइल व 1700 रूपये नगद बरामद । इनकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

  • पीयूष सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी अखरी थाना हथगांव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 36 वर्ष (घायल) ।
  • सज्जन सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी अखरी थाना हथगांव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 38 वर्ष (घायल)।

बरामदगी का विवरण

  • 2 अदद तमंचा, 315 बोर
  • 3 अदद खोखा कारतूस, 315 बोर
  • 1अदद जिंदा कारतूस, 315 बोर
  • 1 अदद ब्लैक स्कॉर्पियो कार
  • 2 अदद मोबाइल
  • 1700 रूपये नग

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण

  • पीयूष सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी अखरी थाना हथगांव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 36 वर्ष।
  • धारा- 152/23, धारा- 147/148/149/323/286/506 IPC थाना हथगांव
  • FIR No. 155/24, धारा- 115(2)/351(2)/117(2) बीएनएस थाना हथगांव
  • सज्जन सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी अखरी थाना हथगांव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 38 वर्ष।
  • FIR No. 155/24, धारा- 115(2)/351(2)/117(2) बीएनएस थाना हथगाना
  • निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी प्रभारी इंटेलिजेंस विंग जनपद फतेहपुर
  • कांस्टेबल हरीश कुमार
  • कांस्टेबल विवेक सिंह
  • कांस्टेबल जय प्रकाश 

गिरफ्तार करने वाली टीम खागा थाना

  • प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार मिश्र खागा थाना फ़तेहपुर
  • सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम
  • सब इंस्पेक्टर प्रवीण
  • सब इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश पाठक
  • सब इंस्पेक्टर संजय सरोज
  • हेड कांस्टेबल सर्वेश
  • कांस्टेबल मनीष यादव
Tags:    

Similar News