Fatehpur News: अखरी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर कांड को लेकर थाना प्रभारी समेत उपनिरीक्षक निलंबित

Fatehpur News: हथगाम थाना क्षेत्र अंतर्गत अखरी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने थाना प्रभारी समेत एक उपरीक्षक को मामले में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है।;

Update:2025-04-12 16:59 IST

fatehpur news

Fatehpur News: जिले के हथगाम थाना क्षेत्र अंतर्गत अखरी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने थाना प्रभारी समेत एक उपरीक्षक को मामले में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुए ग्राम प्रधान राम दुलारी के पुत्र एवं भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता पप्पू सिंह, उनके भाई अनुज सिंह उर्फ पिंकू सिंह तथा पप्पू सिंह के पुत्र अभय सिंह की सुबह पहर करीब 8ः00 बजे गांव के ही पूर्व प्रधान सुरेश सिंह द्वारा अपने तीन पुत्रों एवं दो साथियों के साथ मिलकर चुनावी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

इस घटना के बाद केवल फतेहपुर जनपद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। हरकत में आई पुलिस ने सभी छः हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता भी हासिल की। जहां दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने का पुलिस द्वारा दावा किया गया है, वहीं दूसरी ओर तीन लोगों ने घटना वाले दिन ही सरेंडर कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को खागा कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर गांव से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने की बात कही थी।

बताते चले की पुलिस ने हत्याकांड में नामजद सुरेश सिंह के अलावा उसके पुत्र भूपेंद्र सिंह, पीयूष सिंह, ज्ञान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि विवेक कुमार पासवान उर्फ पाठक व सज्जन सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का गुड वर्क किया है। पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर वर्तमान प्रधान एवं पूर्व प्रधान के परिवारों के बीच चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई के मामले में हर बार पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई, जबकि सुरेश सिंह का दो हत्याकांडो के मामले में पहले से नाम जुड़ा था और वह जेल में भी काफी समय तक रहा। ऐसे में पुलिस द्वारा सुलह समझौता करा कर मामले को शांत कराना किसी के भी गले नहीं उतर रहा था।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस की पुरानी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए हथगाम थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज एवं उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Tags:    

Similar News