Fatehpur News: किसान सहित तीन की मौत बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुचे राकेश टिकैट न्याय नही मिलने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Fatehpur News: पीड़ित किसान नेता के परिवार को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये, घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा है, ऐसे में परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।;

Update:2025-04-13 17:59 IST

Fatehpur News

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता पप्पू सिंह व उनके भाई अनुज सिंह उर्फ पिंकू सिंह तथा पप्पू सिंह के पुत्र अभय सिंह के हत्याकांड के बाद मृतक किसान नेता के परिजनों से मिलने पहुंचे भाकिय के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत। राकेश टिकैत के आने की सूचना पर जनपद के हजारों किसानों की उमड़ी भारी भीड़, मौके पर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट।

खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोंघन टोल प्लाजा के पास प्रशासनिक अमला व भारी पुलिस बल के साथ पीएसी बल मौजूद, तो वहीं अखरी गाँव में भी भारी पुलिस बल मौजूद।पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राकेश टिकैट ने न्याय नही मिलने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के खागा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कटोंघन टोल टैक्स के पास से हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गाँव तक जायेंगे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज वह पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे हैं। परिवार की क्या-क्या मांग रही और जो पुलिस के साथ समझौता हुआ है उस मामले में कहां तक कार्रवाई की गई है सारी जानकारी हासिल करने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा कि हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया गया है, किंतु इसके पीछे की असली वजह क्या है और परदे के पीछे कितने लोग शामिल हैं इसका भी पता लगाया जाएगा।

पुलिस ने अभी तक कितने लोगों को रिमांड में लिया है यह भी सामने लाया जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसान नेता के परिवार को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये, घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा है, ऐसे में परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए तथा इस घटनाक्रम के पीछे पुलिस की क्या कार्यशैली रही वह भी स्पष्ट किया जाए तथा पूरी घटना से पर्दाफाश करते हुए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है इससे भी अवगत कराया जाए।

इसके पूर्व भारतीय किसान यूनियन के हजारों की संख्या पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पप्पू सिंह अमर रहे, भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद, राकेश टिकैत जिंदाबाद, किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे के नारे लगाते हुए उनका स्वागत करने का प्रयास किया, किंतु राष्ट्रीय प्रवक्ता ने फूल माला पहनने से मना करते हुए कहा कि आज हमने किसानों के हक़ के लिए संघर्ष करने वाला एक बड़ा सिपाही खो दिया है इसलिए स्वागत नहीं होगा, पीड़ित परिवार के लिए हर संभव मदद की जाए, इसके लिए संघर्ष की नई रणनीति तैयार की जाएगी।

Tags:    

Similar News