Fatehpur News: व्यापारी की लूट के बाद दांत से काट कर निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लोहारी गांव के किनारे एक व्यापारी की लूट के बाद दांत से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई।;

Update:2025-03-20 14:32 IST

Fatehpur News

Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लोहारी गांव के किनारे एक व्यापारी की लूट के बाद दांत से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सहित फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जांच उपरांत पुलिस हत्या को सस्पेक्टेड मान रही है।

बताया जा रहा है की फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुराइन का पुरवा मजरे लोहरी गांव का रहने वाला सुभाष पुत्र छोटेलाल (40) मेले में कास्मेटिक की दुकान लगता है। जो कही मेले में दुकान लगाकर घर वापस आ रहा था जिसकी हत्या कर दी गई। हत्या युक्त शव को देख क्षेत्र के लोगों के बीच सनसनी फैली हुई है और इस घटना को लेकर लोगों के भीतर असुरक्षा का भाव भी देखने को मिल रहा है। यह घटना जंगल में आग की तरह फैल गई जिसके बाद मौका-ए-वारदात पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं फॉरेसिक टीम ने हत्या से सम्बंधित साक्ष्य एकत्र किए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी समेत क्षेत्रीय लोगों का पीड़ित परिवार से मिलने का सिलसिला जारी हो गया है। इस घटना से मृतक का पूरा परिवार बिखर गया है और रो-रो कर बेहाल है।

उधर इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा का कहना है कि बीती बुधवार की देर रात एक युवक की हत्या की जानकारी हुसैनगंज पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ मौका ए वारदात का मुआयना करने के साथ ही हत्या से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News