Fatehpur News: बारात में आये दो युवकों के साथ दबंगों ने की मारपीट, लूटपाट की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर कला गांव में कानपुर नगर क्षेत्र से एक बारात बीती शनिवार के दिन आयी थी। युवकों ने बारात में आये दो बारातियों को पकड़कर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया।;

Update:2025-03-09 13:08 IST

two youths beaten up by miscreants and tried to rob (Photo: Social Media)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर कला गांव में कानपुर नगर क्षेत्र से एक बारात बीती शनिवार के दिन आयी थी। रात में गांव के कुछ दबंग युवकों ने बारात में आये दो बारातियों को पकड़कर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर जब कुछ लोग पहुचे तो लूटपाट नही कर पाए और भाग गए।

इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायल बारात में आये दोनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक अंकित पुत्र स्व-सूरज प्रसाद निवासी सेमरुआ थाना नरवल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया। घायल अंकित ने बताया कि मदारीपुर कला गांव में राम करन सविता के यहां बारात में आये काफी लोग चले गए थे। उसी बीच बारात में आये जितेंद्र यादव रात में करीब एक बजे के आस पास जनवास में खड़ी कार को लेने के लिए जा रहे तभी गांव के कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ने पर मारपीट करने लगे।

मारपीट करने युवक लूटपाट की कोशिश 

जब बीच के लिए मैं पहुचा तो मेरे साथ भी मारपीट किया गया। मारपीट करने युवक लूटपाट की कोशिश भी किया है लेकिन शोर मचाने पर जब कुछ आये तो मारपीट करने वाले सभी युवक भाग गए।इस बीच एक युवक बाइक छोड़कर भाग गया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बारात में आये दो यूवको के साथ गांव के कुछ युवकों से विवाद के बाद मारपीट हो गई थी।दो युवक को चोट आई है दोनों का मेडिकल कराया गया है।तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News