Fatehpur News: बच्चों को लेजा रही स्कूल वैन में लगी आग, मची चीख पुकार, कूद कर बचाई जान
Fatehpur News: प्लेवे स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही स्कूली वैन नउवाबाग तेलियानी रोड के समीप पहुंची स्कूली वैन में आग लग गई।;
बच्चों को लेजा रही स्कूल वैन में लगी आग (photo: social media )
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक भयंकर हादसा देखने को मिला। सदर कोतवाली क्षेत्र में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने से बच्चों के बीच चीख पुकार मच गई। किसी तरह से बच्चों ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस ने आग पर काबू पाया।
शनिवार की सुबह कस्बे में स्थित प्लेवे स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही स्कूली वैन नउवाबाग तेलियानी रोड के समीप पहुंची कि अचानक शार्ट सर्किट की वजह से स्कूली वैन में आग लग गई। वैन में आग लगने की वजह से बच्चों के बीच चीख पुकार शुरू हो गई। बच्चों की चीख पुकार सुन कर चालक ने स्कूली वैन रोका। इसके बाद बच्चों , स्कूली वैन के चालक व परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। चीख पुकार सुनते ही आस पड़ोस के लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने वैन के अंदर फंसे बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। थोड़ी देर बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस को दी गई।
करीब आधा दर्जन बच्चे वैन में सवार
सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं स्कूली वैन में करीब आधा दर्जन बच्चों के सवार होने की सूचना है।