Fatehpur News: ई-रिक्शा में डीसीएम चालक ने मारी टक्कर, चालक और एक छात्रा की मौत, चार बच्चे घायल

Fatehpur News: फतेहपुर में हुई इस दुर्घटना ने एक छात्रा सृष्टि और ई रिक्शा चालक सुनील कुमार की जान ले ली, जबकि पांच अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Report :  Ramchandra Saini
Update:2024-12-26 11:57 IST

ई-रिक्शा में डीसीएम ने मारी टक्कर  (फोटो: सोशल मीडिया )

Fatehpur News: फतेहपुर बिन्दकी कोतवाली के DPS स्कूल के फरीदपुर मोड़ के पास ई-रिक्शा से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था तभी ट्रक ने जोरदार मारी टक्कर, जिसमे दो की मौत हो गई, कई बच्चे घायल हो गये ।

ई-रिक्शा और डीसीएम के बीच टक्कर में एक छात्रा और ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। यह हादसा कानपुर बांदा रोड पर हुआ जब तेज रफ्तार डीसीएम ने ई -रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें कई छात्र स्कूल जा रहे थे। दुर्घटना में ई रिक्शा डीसीएम में फंस गया और 300 मीटर तक घिसटता चला गया, जिससे छात्रा सृष्टि और ई रिक्शा चालक सुनील कुमार की मौत हो गई। पांच अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से दो छात्रों को कानपुर एलएलआर रेफर किया गया है।

परिजनों का मर्चुरी में शव भेजने के खिलाफ विरोध

घटना के बाद ई रिक्शा चालक के परिवार ने मर्चुरी में शव भेजने के खिलाफ विरोध किया और आंबेडकर चौराहे पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने वाहनों का रूट डाइवर्जन करके खत्म किया।

यह घटना बेहद दर्दनाक और चिंता जनक है। फतेहपुर में हुई इस दुर्घटना ने एक छात्रा सृष्टि और ई रिक्शा चालक सुनील कुमार की जान ले ली, जबकि पांच अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तेज रफ्तार डीसीएम के ई रिक्शा को टक्कर मारने के कारण यह हादसा हुआ, ई रिक्शा 300 मीटर तक घिसटते हुए सड़क पर बिखर गया। इस तरह की घटनाएं सड़क सुरक्षा की गंभीर समस्या को उजागर करती हैं, विशेष रूप से तेज रफ्तार और असुरक्षित वाहनों के कारण।

घायलों को अस्पताल भेजा गया है, और कुछ को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है, जो कि किसी तरह से राहत की बात है। हालांकि, ई रिक्शा चालक के परिवार का मर्चुरी में शव भेजने के खिलाफ विरोध और जाम लगाने की स्थिति को भी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रूट डाइवर्जन किया, लेकिन यह घटना दर्शाती है कि सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन और जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

स्थानीय प्रशासन को इस मामले में उचित जांच करनी चाहिए और दोषियों को सजा दिलवानी चाहिए, साथ ही सड़कों पर सुरक्षा उपायों को और मजबूत करना चाहिए।

Tags:    

Similar News