Fatehpur Accident News: हाइवे पर खड़ी कार में पीछे से फॉर्च्यूनर कार ने मारी टक्कर, महिला सहित दो की मौत, 9 श्रद्धालु घायल
Fatehpur News: फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बहलपुर मोड़ कानपुर प्रयागराज हाइवे पर सड़क किनारे एक किआ कार खड़ी थी। सुबह-सुबह प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया।;
car hit car parked on highway Two including woman died 9 devotees injured Thariyanv police station (Photo: Social Media)
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बहलपुर मोड़ कानपुर प्रयागराज हाइवे पर सड़क किनारे एक किआ कार खड़ी थी।आज सुबह 8 बजे के आस पास प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही खड़ी कार खेत में पलट गई और फॉर्च्यूनर कार बिजली के खम्बे से जा भिड़ी हादसे में किआ कार में सवार सुमन देवी पत्नी कृष्ण कांत सोनी 42 वर्ष,कृष्ण कांत सोनी 45 वर्ष व राधा सोनी पत्नी गिरिराज सोनी 58 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन अन्य हरि सिंह मीना पुत्र गोपाल जोकि गाड़ी चालक है और गिराम सोनी पुत्र भैरोलाल सोनी और अन्ना सोनी पुत्र कृष्ण कांत निवासी करौली राजस्थान को मामूली चोट लगी।
घायलों को करवाया गया भर्ती
वही फॉर्च्यूनर कार में सवार बाल चंद्र पुत्र खरताराम जाखड़ 60 वर्ष,नरेश जाखड़ पुत्र बाल चंद्र 34 वर्ष,गीता देवी पत्नी बाल चंद्र 55 वर्ष,गीता देवी पत्नी मालाराम 85 वर्ष,ज्योति जाखड़ पत्नी नरेश जाखड़ 60 वर्ष,कमाता जाखड पत्नी दिनेश जाखड़ 27 वर्ष निवासी किशनगढ़ अजमेर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां मौजूद डॉक्टर ने कृष्ण कांत सोनी और राधा सोनी को मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि दोनों मृतक रिश्ते में देवर भाभी है।
कैसे हुआ हादसा
थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी कार में फॉर्च्यूनर कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया।हादसे में एक महिला और एक पुरूष की मौत हुई है और दोनों। गाड़ी पर सवार 9 लोग घायल हुए है।दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं।