Fatehpur News: कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर थार और ट्रक की टक्कर, दो की मौत, 3 श्रद्धालु घायल
Fatehpur News : फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग से आगे कानपुर प्रयागराज हाईवे पर एक थार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में थार वाहन चकनाचूर हो गया और उसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।;
Thar and truck collide on Kanpur Prayagraj Highway two died 3 injured (Photo: Social Media)
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग से आगे कानपुर प्रयागराज हाईवे पर एक थार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में थार वाहन चकनाचूर हो गया और उसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने अमन गुप्ता पुत्र अवशेष गुप्ता 22 वर्ष निवासी अमापुर थाना अमापुर जिला कासगंज और राहुल यादव पुत्र कुंवर पुरी यादव 25 वर्ष निवासी आवास विकास थाना कोतवाली जिला मैनपुरी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनमोल गुप्ता पुत्र अरविंद कुमार गुप्ता 20 वर्ष निवासी अमापुर जिला कासगंज, चिराग गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता निवासी पंजाबी कॉलोनी थाना कोतवाली जिला मैनपुरी और काव्या गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता 22 वर्ष निवासी अमापुर थाना अमापुर जिला कासगंज को भर्ती कर इलाज चल रहा है।
पीछे से आ रही थार कार ने ट्रक में टक्कर मार दी
ट्रक चालक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह ट्रक लेकर कानपुर की ओर जा रहा था, तभी पीछे से आ रही थार कार ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार पांच लोगों में से दो की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि थार कार में सवार पांच लोग महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहे थे, तभी पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें कि हाईवे पर खड़े ट्रकों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।