Kanpur Big News: ट्रक-ट्रेलर की भिड़ंत के बाद लगी आग, तीन जिंदा जले

Kanpur Big News: कानपुर - हमीरपुर राष्ट्रीय राज मार्ग अमौली गांव के पास रविवार तड़के ट्रक व ट्रेलर में भीषण भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक व ट्रेलर आग के गोले में तब्दील हो गए।

Report :  Avanish Kumar
Published By :  Shreya
Update:2021-10-10 11:12 IST

ट्रक-ट्रेलर के भिड़ंत के बाद का दृश्य (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Kanpur Big News: कानपुर के थाना सजेती के अंतर्गत कानपुर - हमीरपुर राष्ट्रीय राज मार्ग अमौली गांव के पास रविवार तड़के ट्रक व ट्रेलर में भीषण भिड़ंत (Truck And Trailer Collision) हो गई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक व ट्रेलर आग के गोले में तब्दील हो गए, जिसमें दोनों चालक समेत तीन लोग जिंदा जल गए। वहीं हादसे के वक्त ट्रक क्लीनर ने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी। इस घटना के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की मदद से कड़ी मशक्कत के दौरान आग पर काबू पाया।

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बताते चले कि अमौली गांव (Amauli Village) के पास रविवार तड़के खाली ट्रेलर एमपी की ओर जा रहा था और छतरपुर से जौं लादकर ट्रक कानपुर की तरफ आ रहा था। तभी ट्रक व ट्रेलर में आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक व ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। वहीं भिड़ंत के दौरान ट्रक व ट्रेलर में अचानक आग लग गई।

जलकर खाक हुआ वाहन (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

ट्रेलर व ट्रक आग के गोले में हुए तब्दील

टक्कर के दौरान ट्रक व ट्रेलर में अचानक आग लग गई, ट्रक व ट्रेलर आग के गोले में तब्दील हो गए। हादसे के दौरान चालक व क्लीनर समेत तीन लोग केबिन में फंस गए, जिसके चलते क्लीनर व चालक समेत तीन लोग जिंदा जल गए। हादसे के दौरान क्लीनर ने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी होते राहगीरों व स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से कड़ी मशक्कत के दौरान आग पर काबू पाया। 

मौके पर मौजूद पुलिस (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

पुलिस ने की कार्यवाही

आग पर काबू पाने के दौरान पुलिस ने आग पर काबू पाने के दौरान केबिन में जले हुए क्लीनर व चालक के अवशेषों को बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है, घटना के दौरान बचे हुए ट्रक क्लीनर को पुलिस ने युवक को आनन फानन में सीएचसी घाटमपुर प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक व ट्रेलर को रोड किनारे लगवाते हुए जाम को खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

क्या बोले थाना प्रभारी

थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में ट्रक के ड्राइवर एवं ट्रेलर के ड्राइवर व खलासी को आयी चोटों व जलने के कारण मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतकों को निकलवाकर पंचायतनामा भर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। यातायात सुचारु रुप से चल रहा है। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित करने की कार्रवाई की जा रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Similar News