UP Assembly By Election: सीसामऊ में सीएम योगी ने शुरू किया रोड शो, हजारों की संख्या में समर्थक हुए शामिल
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी का रोड शो, 20 नवंबर को होगा मतदान, सुरेश अवस्थी है भाजपा उम्मीदवार;
Sisamau By Election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कानपुर की सीसीमऊ सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी और महापौर नीलिमा कटियार सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी का मुकाबला समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी से है। नसीम सोलंकी, सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी है।इरफान सोलंकी के डिस्क्वालिफाईड होने के बाद यह सीट खाली हुई है। सीसामऊ सहित उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर 20 नंवबर को मतदान होगा।
दो बार सीएम कर चुके हैं कानपुर का दौरा
सीएम योगी, सीसामऊ में चुनाव को लेकर कितना गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे पिछले एक हफ्ते में दो बार कानपुर का दौरा कर चुके हैं। 9 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसभा की थी वहीं आज यानि 16 नवंबर को बजरिया से संगीता टॉकीज तक रोड शो किया था। वहीं पुलिस प्रशासन ने सीएम की सुरक्षा और रोड शो के देखते हुए बजरिया से संगीता टॉकीज चौराहों के बीच पड़ने वाली तमाम गलियों की आवाजाही बंद कर दी है।
गाजियाबाद में भी सीएम का रोड शो प्रस्तावित
सीएम योगी आदित्यनाथ 16 नवंबर की शाम को गाजियाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शाम पांच बजे से रोड शो करेंगे। रोड शो कुल 1.2 किलोमीटर लंबा होगा। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोड शो को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है। रोड शो के दौरान सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी, गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक प्रत्याशी संजीव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहेंगे। सीएम को रोड शो को देखते हुए पुलिस द्वारा पूरे रूट पर सघन निगरानी एवं जांच की जा रही है।