Unnao News: पेड़ से टकराई बाइक, हेलमेट न पहनें होने के कारण दो की दर्दनाक मौत
Unnao News : जिले में देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टक्करा गई। हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई।;
Unnao News: उन्नाव (Unnao News) में बीती देर रात एक बाइक (bike collided with a tree) की पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोनों की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के भगत खेड़ा गांव के रहने वाले सुरेश और अखिलेश एक ही बाइक पर सवार होकर असोहा थाना क्षेत्र के मलीहगाढा गांव अपने मामा के दामाद के घर गए थे। देर रात वापस लौटते समय वह पूरवा बरौली मार्ग से पिपरी गांव के पास ही पहुंचे थे, कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर जबरदस्त थी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
एसओ राम आसरे चौधरी ने युवकों के पास से मिले मोबाइल से परिजनों से फोन द्वारा संपर्क किया। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई, जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने दोनों के शवो पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शवो को उन्नाव मोर्चरी भिजवा दिया। मौजूद राहगीरों और पुलिस की मानें तो यदि बाइक सवार हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच सकती थी।
बता दें की सड़क हादसे की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई जाने सड़क हादसे में जा चुकी है।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।