Unnao News: प्रियंका गांधी का सीएम योगी पर वार, आप कानून- व्यवस्था की बात करना छोड़ दीजिये

Unnao News: प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर वार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने भाषणों में कानून व्यवस्था की बात नहीं करनी चाहिए।

Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-02-12 15:01 IST

प्रियंका गांधी (Social Media)

Unaao News : उन्नाव (Unnao today live news) में दलित बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmartm report) आने के बाद कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं, वहीं कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इसको लेकर सीएम योगी (Cm Yogi adityanath) और उनकी सरकार पर जोरदार प्रहार किया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो खड़ा है वह नया नहीं है।

एक दलित महिला की अपनी बेटी के गायब होने की फरियाद लेकर शासन, प्रशासन के पास दौड़ती रही, लेकिन उसकी पुकार किसी ने नहीं सुनी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने भाषणों में कानून व्यवस्था की बात नहीं करनी चाहिए। इस मामले को लेकर बीजेपी जहां सपा पर हमलावर है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने आरोपी या उनके परिवार से कोई सम्बन्ध नहीं होने की बात कह रही है।

प्रियंका गाँधी का सीएम योगी पर वार

कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर कहा 'उन्नाव में जो घटा वो उत्तरप्रदेश में नया नहीं है। एक दलित लड़की की मां अपनी बेटी का पता लगाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटती रही, अंत में उसको अपनी बेटी का शव मिला। प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी। भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि प्रशासन क्यों....उस मां को जनवरी से दौड़ाता रहा? किसने इस बिटिया की मां की गुहार नहीं सुनी?

@myogiadityanath जी आप अपने भाषणों में कानून व्यवस्था की बात करना छोड़ दीजिए। आपके प्रशासन में महिलाओं को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, महिलाओं पर अत्याचार होने पर उनकी आवाज सुनी ही नहीं जाती,.....महिलाओं पर अत्याचार कर उनकी हत्या कर दी जाती है और आप झूठे दावों में व्यस्त रहते हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला?

पीड़िता का शव बरामद होने के बाद  तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। गला भी इतनी जोर से दबाया गया कि हड्डी ही टूट गई। सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जो किसी रॉड या डंडे से घातक वार करने के हैं।  डॉक्टरों का मानना है कि पीड़िता का दम तड़प-तड़पकर निकला होगा।

क्या है पूरा मामला है?

बता दें उन्नाव के कांशीराम कॉलोनी निवासी दलित महिला की 25 वर्षीय बेटी बीते 8 दिसंबर 2021 को गायब हो गई थी 9 दिसंबर को उसकी मां अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंची उस लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप सपा के पूर्व मंत्री के बेटे पर था लिहाजा पुलिस वाले ने टालमटोल करते हुए पूर्व मंत्री स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह पर अपहरण का केस दर्ज किया। यह मामला एक पूर्व मंत्री के बेटे और एससी एसटी से भी जुड़ा हुआ था लिहाजा इस केस की जांच जिस सीओ को मिली उन्होंने उसमें 33 दिन लगा दिए।

जिसके बाद 25 जनवरी को पीड़िता की मां अचानक सपा कार्यालय पहुंची जब पूर्व सीएम और सपा प्रमुख की गाड़ी निकल रही थी उसी वक्त वह उनकी गाड़ी के आगे कूदकर जान देने की भी कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचा लिया। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस वालों के भी हाथ-पांव फूले और 25 जनवरी को ही आरोपी राजोल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

 जिसके बाद आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद भी जब बेटी का कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने 4 फरवरी को आरोपी की रिमांड लेकर पूछताछ शुरू की लेकिन उसमें भी उसके हाथ खाली लगे जिसके बाद एसओजी टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी के एक दोस्त सूरज को गिरफ्तार किया और उसे कड़ाई से पूछताछ की तो सारा राज खुल गया आरोपियों ने उसकी उसकी हत्या कर शव को दफना दिया था जिसके बाद सूरज की निशानदेही पर राजोल के ही एक प्लॉट से 3 फीट गहरे गड्ढे से उसका शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News