Umesh Pal Murder Case Update: अब ईडी की नजरें अतीक पर, पलटी जाने लगी माफिया की फाइलें

Umesh Pal Murder Case Update: अब तक ईडी माफीया की आठ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है। वहीं, यूपी पुलिस व प्रशासन उसकी 1163 करोड़ कीमत की संपत्तियों पर कानूनी शिकंजा कस चुका है।

Written By :  Ashish Kumar Pandey
Update: 2023-03-12 02:48 GMT
माफिया अतीक अहमद (फोटो : सोशल मीडिया)

Umesh Pal Murder Case Update: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच तेज करेगा। अब तक ईडी अतीक की आठ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है। वहीं, यूपी पुलिस व प्रशासन उसकी 1163 करोड़ कीमत की संपत्तियों पर कानूनी शिकंजा कस चुका है। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद ईडी मुख्यालय ने अतीक के खिलाफ दर्ज केस में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ईडी के अधिकारी अतीक की प्रयागराज, कौशांबी और लखनऊ स्थित करीब 60 करोड़ रुपये की संपत्तियों की फाइलें देख रहे हैं, जिससे इन्हें अटैच किया जा सके।

दो साल पहले ईडी की प्रयागराज यूनिट ने अतीक अहमद के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। नवंबर 2021 में ईडी, लखनऊ कार्यालय के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह के निर्देश पर उसका प्रयागराज में फूलपुर स्थित भूखंड अटैच किया गया था। यह संपत्ति अतीक ने अपने पत्नी शाइस्ता के नाम पर 4.50 करोड़ रुपये में खरीदी थी।

शाइस्ता के खाते की 1.28 करोड़ और कई अन्य परिजनों के बैंक खातों में जमा रकम भी ईडी ने अटैच कर ली थी। इस कार्रवाई के दो माह बाद राजेश्वर सिंह ने अचानक वीआरएस ले लिया था। इसके बाद दो स्पेशल डायरेक्टर को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन अतीक का आर्थिक साम्राज्य ध्वस्त करने में कामयाबी नहीं मिली। ईडी की प्रयागराज यूनिट के अधिकारियों ने शुरुआती दौर में अतीक के करीबियों को बुलाकर पूछताछ की थी। बाद में जांच ठंडे बस्ते में चली गई।

उमेश पाल की हत्या के बाद ईडी मुख्यालय ने अतीक के खिलाफ दर्ज केस में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ईडी के अधिकारी अतीक की प्रयागराज, कौशांबी और लखनऊ स्थित करीब 60 करोड़ रुपये की संपत्तियों की फाइलें देख रहे हैं, जिससे इन्हें अटैच किया जा सके। 

पत्नी पर 25 हजार का इनाम

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद फरार अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं, राजू पाल हत्याकांड में 18 साल से फरार चल रहे शूटर अब्दुल पर 50 हजार का इमाम घोषित किया गया है। अब्दुल का भाई कादिर पुलिस की गिरफ्त में है। उमेश पाल हत्या कांड में आरोपी अतीक के बेटे पर यूपी पुलिस ने ढाई लाख रुपए का ईनाम रखा है।

Tags:    

Similar News