Mahoba News: देवरिया हत्याकांड पर किया सवाल तो तिलमिला उठे दर्जा प्राप्त मंत्री

Mahoba News: उन्होंने विकास भवन सभागार जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मीडिया के सवालों से मुंह चुराते नजर आए है।

Report :  Imran Khan
Update:2023-10-06 21:26 IST

Chairman of State Child Rights Protection Commission inspected Mahoba district hospital

Mahoba News: महोबा पहुंचे सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री मीडिया के सवालों से बचते नजर आये। पत्रकार वार्ता को बीच में छोड़कर चले गए। जनपद के विकास कार्यों सहित जब उनसे देवरिया हत्याकांड मामले पर सवाल पूछे तो राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तिलमिला उठे। बिना जबाब दिए ही चले गए। उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा महोबा पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने जिला अस्पताल, प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गाधी आवासीय बालिका विद्यालय, पोषण पुनर्वास केन्द, जिला जेल एवं आगनबाड़ी केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने विकास भवन सभागार जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मीडिया के सवालों से मुंह चुराते नजर आए है।

साफ-सफाई के दिए निर्देश

दरअसल आपको बता दें कि आज राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ. देवेंद्र शर्मा ने महोबा पहुंचकर जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों, आकस्मिक वार्ड, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल मे भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। ज़िला अस्पताल के शौचालय में गन्दी देख असंतोष व्यक्त करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जानें के निर्देश दिये है।

उन्होनें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पहुंचकर बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी ली। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजनान्तर्गत प्रोबेशन विभाग के माध्यम से छात्राओं को खेल-कूद किट वितरण किया। वही आश्रम पद्धति के विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ भोजन किया। वहां पढ़ रहे बच्चों से भी बातचीत की। बैठक के दौरान उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण, बाल भिक्षावृत्ति, नशामुक्ती पर अभियान चलाकर रोकथाम करने, विद्यालयों के 100 मीटर के परिधि के अन्दर पान, बीड़ी, गुटका, सिगरेट की दुकानों पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

पत्रकारों से बात करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग बच्चों को पार्लर अथवा नशे के कारोबार में प्रयोग कर रहे है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें कहा कि कोरोना रूपी महामारी में जो बच्चे अनाथ हुए है उन बच्चों की चिंता करने का काम किया तो योगी आदित्यनाथ ने किया है । ऐसे ही महोबा जिले के 38 बच्चों को योजना के तहत 4000 रूपये की सहायता दी जा रही है । पत्रकारों द्वारा जब उनसे जिला अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं सहित देवरिया हत्याकांड में एकतरफा सर्कार की कार्यवाही पर सवाल किये तो दर्जा प्रपात मंत्री तिलमिला उठे और बिना जबाब दिए ही पत्रकार वार्ता को छोड़ चले गए ।

Tags:    

Similar News