कोरोना इफेक्ट: शुरू हुई नई परंपरा, कोल्ड ड्रिंक नहीं काढ़े से हो रहा बारातियों का स्वागत

वैश्विक महामारी कोरोना ने जिंदगी के नजरिए के साथ ही मानव जीवन में काफी बदलाव लेकर आया है। शादी समारोहों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है।;

Reporter :  Ashutosh Singh
Published By :  Monika
Update:2021-04-26 19:59 IST

कोरोना काल में ऐस हो रहा बारातियों का स्वागत 

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना (coronavirus) ने जिंदगी के नजरिए के साथ ही मानव जीवन में काफी बदलाव लेकर आया है। शादी समारोहों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। कोरोना का खौफ ने स्वागत सत्कार के टतरीकों के साथ ही खानपान को भी बदल दिया है। आलम ये है कि बारातियों का स्वागत अब कोल्ड ड्रिंक (cold drink) और दूसरे पेय पदार्थों कि जगह काढ़े से हो रहा है।

शादी में परोसा गया काढ़ा

कोल्ड ड्रिंक नहीं परोसा गया काढ़ा

शादी समारोह में बारातियों के स्वागत में किसी तरह की कोई कमी न रहे इसका खास ख्याल रखा जाता है। बारातियों के स्वागत में आपने कोल्डड्रिंग और जूस के साथ पुष्प वर्षा करते तो देखा होगा लेकिन अब हालात बदल गए हैं। बारातियों का स्वागत अब काढ़े और मास्क के साथ हो रह है। दरअसल संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से शादी में कई प्रकार के पाबंदी है। इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ डांस तो मास्क और सेनेटराजेशन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

स्वागत का दिखा अलग अंदाज

बारातियों को भी भाया स्वागत का अंदाज

बारातियों का स्वागत काढ़े से करने वाले हरत लाल चौरसिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोल्डड्रिंक की जगह काढा रखा गया है और कोई बाराती कोरोना से इफेक्ट न हो इसके लिए खास व्यवस्था की गई है। हरत लाल चौरसिया ने बताया कि उनके बेटे की शादी पिछले साल ही होनी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाई थी। इस बार भी कोरोना की वजह से दिक्कतें आ रही थी लेकिन बचाव की व्यवस्था के साथ शादी की जा रही है। वहीं बारातियों को भी स्वागत का ये अंदाज पसंद आ रहा है। बारातियों की माने तो आज के समय मे काढा जिंदगी जीने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News