Etawah: थाना दिवस में डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

Etawah: अधिकारियों के द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान लगातार किया जा रहा है। जनता की समस्याओं का समाधान किए जाने को लेकर कई आयोजन भी किया जा रहे हैं।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-25 16:13 IST

etawah news

Etawah News: जिले में डीएम-एसएसपी थाना समाधान दिवस के मौके पर डीएम-एसएसपी जनपद के अलग-अलग थानों पर पहुंचे। जहां उनके द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम किया गया तो वही समस्याओं का जल्द ही समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।

फरियादियों की डीएम-एसएसपी ने सुनी समस्यायें

इटावा जिले में अधिकारियों के द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान लगातार किया जा रहा है। जनता की समस्याओं का समाधान किए जाने को लेकर कई आयोजन भी किया जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ इटावा के अलग-अलग थानों में देखने को मिला। जहां पर थाना समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा इकदिल और लवेदी थाने पर पहुंचे जहां पर आए फरियादियों की एक-एक कर समस्याओं को सुनने का काम किया गया। वही संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए की जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए। इसी के साथ जनता को भी आश्वासन दिया गया कि आपकी जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं का जल्द ही समाधान हो जाएगा।

थाना अध्यक्ष को एसएसपी ने दिए आदेश

थाना समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने फरियाद लेकर आए फरियादियों की पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनने का काम किया। यहां पर फरियादियों के द्वारा पुलिस से संबंधित शिकायते बताई गई। जहां पर एसएसपी ने फरियादियों की पुलिस से संबंधित शिकायतों को लेकर नजदीकी थाना अध्यक्षों को आदेश दिए हैं की जनता को जो भी पुलिस से संबंधित शिकायत आ रही हैं उनकी शिकायतों पर अमल किया जाए उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का काम किया जाए।

वहीं उन्होंने फरियादियों से अपील की है कि आपको कभी भी किसी भी तरीके की कोई भी समस्या हो तो आप पुलिस को अपडेट कर सकते हैं। पुलिस आपकी समस्याओं को सुनने का काम करेगी और जल्द से जल्द समस्या का समाधान भी किया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों के द्वारा समस्याओं को सुनने के बाद फरियादी ख़ुश दिखाई दिए।

Tags:    

Similar News