Etawah News: महाकुंभ में सरकार ने किया घोटाला, अखिलेश यादव बोले जांच हुई तो होगा खुलासा

Etawah News: इटावा में पहुंचे अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 15000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, लेकिन कोई भी व्यवस्था सरकार की तरफ से मुहैया नहीं कराई गई।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-24 10:17 IST

अखिलेश यादव   (photo: social media) 

Etawah News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जमकर घोटाला हुआ, अगर जांच हुई तो सच सामने आ जाएगा।

सरकार की व्यवस्थाएं हुई फैल

इटावा में पहुंचे अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 15000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, लेकिन असल में देखा जाए ऐसी कोई भी व्यवस्था सरकार की तरफ से मुहैया नहीं कराई गई। ट्रेनों में सफर करने वाले श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं, बसों में सफर करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि सरकार ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त नहीं किया, जिसकी वजह से प्रयागराज में लंबा जाम लग रहा है। महाकुंभ में किसी भी तरीके की साफ सफाई का कोई भी इंतजाम नहीं है। हर तरफ से श्रद्धालु सिर्फ और सिर्फ परेशान दिख रहे हैं। कुंभ में खर्च किए गए 15000 करोड़ रुपए की जांच की जाए तो बड़ा घोटाला निकलकर सामने आएगा।

सरकार छुपा रही मरने वालों के आंकड़े

अखिलेश ने कहा सरकार ने मरने वालों की संख्या कुछ दिखाई लेकिन असल में संख्या कुछ और है। आज भी लोग अपनों को ढूंढने के लिए परेशान हो रहे हैं। सरकार सही आंकड़ों को छुपाने का काम कर रही। खास बात तो यह है कि महाकुंभ से जुड़ी जितनी भी घटनाएं हुई है उनमें से किसी भी घटना पर सरकार की तरफ से कोई भी मदद नहीं की गई। जबकि भाजपा सरकार कहती है कि डबल इंजन की सरकार है , लेकिन वास्तव में देखा जाए तो डबल ब्लंडर की सरकार है।

अमेरिका भी EVM को मान रहा गलत

EVM को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा से कहते रहे हैं कि बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं लेकिन सरकार ऐसा नहीं करा रही है। अब तो यही बात अमेरिका भी कह रहा है। अन्य प्रमुख वैज्ञानिक विमान रहे हैं कि EVM से हेर फेर हो सकता है। हम सभी को भी इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।

27 में सबक सिखाएगी जनता

अखिलेश ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार धर्म की राजनीति में जुटी हुई है। हमारी भी सरकार में कुंभ हुआ था सभी तरीके की व्यवस्थाएं मौजूद थी। किसी भी श्रद्धालु को कोई भी परेशानी नहीं हुई थी लेकिन इस सरकार में जनता को सिर्फ और सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। भाजपा की झूठे और भ्रष्टाचार से जनता परेशान हो चुकी है। जनता 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगी। 

Tags:    

Similar News