Etawah News: मिनी बस ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत 6 घायल

Etawah News: इटावा में बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 करवा बुजुर्ग के पास दो वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। बताया गया ट्रैक्टर थ्रेसर में कुछ लोग सवार होकर राजस्थान से जौनपुर के लिए जा रहे थे।;

Update:2025-02-28 17:03 IST

मिनी बस ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर   (photo: social media )

Etawah News: नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेवलर बस ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

हाईवे पर ट्रेवलर बस का दिखा कहर

इटावा में बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 करवा बुजुर्ग के पास दो वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। बताया गया ट्रैक्टर थ्रेसर में कुछ लोग सवार होकर राजस्थान से जौनपुर के लिए जा रहे थे। वहीं दिल्ली से कानपुर के लिए शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 11 लोग मिनी ट्रेवल बस में सवार थे। तभी उनकी मिनी ट्रैवलर बस आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली थ्रेसर में जा घुसी। इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे। लोगों को वाहनों से बाहर निकालने का काम किया गया।

ट्रेक्टर सवार एक की मौत

हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर समेत थ्रेसर हाईवे पर पलट गया। वही मिनी ट्रैवलर बस का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 25 साल के आलोक यादव की मौत हो गई जो की जौनपुर के रहने वाले थे। इस घटना की जानकारी ओम प्रकाश यादव ने दी और बताया कि अपने भाई के साथ ट्रैक्टर थ्रेसर के साथ राजस्थान से वापस अपने घर जौनपुर जा रहे थे तभी पीछे से मिनी ट्रैवलर बस ने टक्कर मार दी , जिसमें हमारे भाई की मौत हो गई। वहीं घटना में जान गवाने वाले युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Tags:    

Similar News