Etawah News: काँवड़ियों को नहीं होगी परेशानी, पुलिस ने कर लिए इंतजाम

Etawah News: कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी ने कहा कि पुलिस टीम के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है और अच्छे से इस यात्रा को संपन्न कराया जाएगा।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-25 18:00 IST

etawah news

Etawah News: जिले में कावड़ियों को परेशानी ना हो जिसको लेकर एसएसपी ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके। वही जगह-जगह पर पुलिस का पहरा भी लगाया गया है।

बड़े वाहनों को लेकर रूट किया गया डायवर्ट

इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कांवड़ियों को परेशानी ना हो सके जिसको लेकर रूट डायवर्ट कर दिए हैं। फर्रुखाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहनों को अब आईटीआई पहुंचने के लिए सबसे पहले चौबिया के कर्री पुलिया होते हुए सैफई पहुंचना होगा और उसके बाद आईटीआई चौराहे तक पहुंच सकेंगे।

वही औरैया की ओर फर्रुखाबाद जाने वाले वाहन चालकों को इकदिल नेशनल हाईवे 2 होते हुए आईटीआई चौराहे पर पहुंचना होगा। फिर उसके बाद सैफई होते हुए चौबिया होते हुए फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो सकेंगे। शहर में चार पहिया और तीन पहिया वाहनों पर भी रोक लगाई गई है। कोई भी तीन पहिया और चार पहिया वाहन शहर में एंट्री नहीं कर पाएगा। एसएसपी ने 27 फरवरी तक इसे लागू रखने का आदेश दिया है।

सड़क पर खड़क ना करें वाहन

कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी ने कहा कि पुलिस टीम के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है और अच्छे से इस यात्रा को संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई कावड़िया कन्नौज होते हुए भिंड मध्य प्रदेश के लिए जाते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो जगह-जगह पर पुलिस को लगाया गया है। वहीं कुछ वाहनों के चालान भी की जा रहे हैं जो सड़क पर खड़े करके चले जा रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग सामने आए हैं जो ट्रैक्टर ट्राली में सफर कर रहे हैं मैं उनसे अपील करता हूं कि आप लोग ट्रैक्टर ट्राली में सफल न करें क्योंकि यह दुर्घटना का पात्र बन सकती है। इसको सिर्फ कृषि उपयोग के लिए बनाया गया है।

Tags:    

Similar News