Etawah News: कार का टायर फटने से 9 लोग घायल, कुंभ से लौट रहा था परिवार
Etawah News: इटावा में एक परिवार कार में सवार होकर कुंभ से दर्शन कर वापस अपने घर जा रहा था तभी अचानक से कार का अगला टायर फट गया।;
कार का टायर फटने से 9 लोग घायल, कुंभ से लौट रहा था परिवार (Photo- Social Media)
Etawah News: नेशनल हाईवे 2 पर एक परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना उस वक्त घटी जब कार का अगला टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर एक साइड को छोड़कर दूसरी साइड पर पहुंच गई। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया।
चलती कार का हाईवे पर फटा टायर
इटावा में बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 सुनवर्षा रजवहा की पुलिया के पास सोमवार को एक परिवार एक कार में सवार होकर कुंभ से दर्शन कर वापस अपने घर जा रहा था। तभी अचानक से कार का अगला टायर फट गया जिसके बाद चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार दुर्घटना का शिकार हो गई।
वही हाईवे से गुजर रहे लोगों ने इस पूरी घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां कार में मौजूद लोगों को बाहर निकाला और उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया।
कुंभ से राजस्थान जा रहा था परिवार
सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के बारे में डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में कुछ लोगों को घायल अवस्था में लाया गया था। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया और उसके बाद उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के बारे में पता चला कि सभी लोग राजस्थान के डीन जिले के कामा नगर पंचायत का रहने वाला है।
परिवार महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने गया हुआ था और सोमवार को वापस आते समय उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना में पूर्व चेयरमेन विजेंद्र लोला, नीरू, विमला, बबीता, मूर्ति, चालक रमेश चंद्र, दीपक शर्मा और मनोज लाल शर्मा घायल हो गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इटावा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।