Etawah: 296 करोड़ की लागत से बनेगा सिग्नेचर ब्रिज, यूपी-एमपी को जोड़ने का करेगा काम
Etawah: भिंड से इटावा जाने वाले लोगों को चंबल नदी की पुल के सहारे जाना पड़ता था। लेकिन बार-बार चंबल नदी के पुल में कमी आ जाने के बाद इसको बंद किया जाता था।;
etawah news
Etawah News: एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश को जोड़ने वाला चंबल नदी के पुल के पास में सिग्नेचर पुल बनने वाला है। जिसको लेकर सरकार की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है और 296 करोड रुपए का बजट पास हो चुका है। इस सिग्नेचर ब्रिज को लेकर भाजपा विधायक ने भूमि पूजन किया।
भूमि पूजन के बाद काम शुरू
इटावा से भिंड और भिंड से इटावा जाने वाले लोगों को चंबल नदी की पुल के सहारे जाना पड़ता था। लेकिन बार-बार चंबल नदी के पुल में कमी आ जाने के बाद इसको बंद किया जाता था। जिसकी वजह से दोनों राज्यों के लोग काफी परेशान होते थे। लोगों की परेशानी को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसको गंभीरता से लिया। दोनों सीमाओं को जोड़ने के लिए सिग्नेचर पुल का निर्माण को मंजूरी दी। जिसको लेकर 296 करोड रुपए की मंजूरी मिल चुकी है। मंजूरी मिलने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी की सदर इटावा से विधायक सरिता भदौरिया और भिंड जिले से बीजेपी के विधायक नरेंद्र कुशवाहा भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरी तरीके से संपन्न हुआ।
6 लाइन का बनकर तैयार होगा सिग्नेचर पुल
सिग्नेचर ब्रिज 2 साल में बनकर तैयार हो सकता है। इस ब्रिज को 6वें बनाए जा रहा है जिससे ब्रिज पर जाम की स्थिति पैदा ना हो सके। जिसके लिए 8 किलोमीटर लंबा फोर वे बनाया जाएगा। भूमि पूजन के दौरान सदर विधायक सट्टा सरिता भदोरिया ने बताया कि समय-समय पर चंबल पुल खराब हो जाता है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसीलिए सिग्नेचर ब्रिज को बनाया जा रहा है जिससे बार-बार के झंझट से लोगों को निजात मिल सके। इसका काम भूमि पूजन के बाद से शुरू किया गया।