Hathras: मां की तेरहवीं से पहले बेटे की हो गयी मौत, परिवार में छाया मातम

Hathras: कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव बिचपुरी निवासी 40 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू पुत्र प्रेमसुख की मां का निधन 19 जनवरी 2025 को हो गया है।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-25 17:10 IST

hathras news

Hathras News: मां की तेरहवीं के लिए ट्रेक्टर-ट्रॉली में लकड़ी लादते वक्त ट्रॉली की एंगल लगने से मुरसान के एक गांव का युवक घायल हो गया। घायल युवक को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग रोते हुए शव लेकर घर चले गए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव बिचपुरी निवासी 40 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू पुत्र प्रेमसुख की मां का निधन 19 जनवरी 2025 को हो गया है। 29 जनवरी को मां का त्रयोदशी संस्कार होना है। त्रयोदशी के भोज की तैयारी में राजकुमार लगे हुए थे। वह लकड़ियों का इंतजाम कर रहा था। गांव में ही एक सूखे पेड़ को गिराने के लिए उसने कुछ लोगों की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली से रस्सी बांधी, लेकिन पेड़ गिरने से पहले ट्रैक्टर ट्राली की एंगल टूट गई। जिससे राजकुमार घायल हो गया।

यह देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। परिजन उसे अचेत हालत में आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने युवक को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर घर चले गए। राजू ने अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी देवी, दो बेटे और एक बेटी को रोते-बिलखते हुए छोड़ा है। युवक की मौत से गांव में मातम छा गया। मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। यहां पर सभी की आंखें नम हो गईं।

Tags:    

Similar News