शहीद जयद्रथ का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, श्रद्धाजंलि अर्पित करने उमड़े हजारों लोग

दरबानी में पाकिस्तानी की और से हुई फायरिंग के बाद लड़ते हुए शहीद हुए सहारनपुर के लाल जयद्रथ का पार्थिव शरीर पंचत्तव में विलीन हो गया। रविवार की  सुबह जयद्रथ का पार्थिव शरीर उनके गांव भगवानपुर पहुंचा। यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके शरीर पंचत्तव में विलीन किया गया।

Update:2017-07-23 18:50 IST

सहारनपुर: सुंदरबानी में पाकिस्तानी की और से हुई फायरिंग के बाद लड़ते हुए शहीद हुए सहारनपुर के लाल जयद्रथ का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। रविवार की सुबह जयद्रथ का पार्थिव शरीर उनके गांव भगवानपुर पहुंचा। यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके शरीर पंचत्तव में विलीन किया गया।

इससे पहले, सैन्य, प्रशासनिक पुलिस अफसरों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने जयद्रथ को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस वीर जवान को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए हजारों लोग भगवानपुर पहुंचे।

अंतिम यात्रा के दौरान पूरा गांव वंदे-मातरम और हिंन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा। जयद्रथ की पत्नी ममता ने बदले की मांग की है।

जब तक सूर्य चांद रहेगा

शहीद जयद्रथ की अंतिम यात्रा में पूरा जिला उमड़ पड़ा। जब तक सूरज चांद रहेगा जयद्रथ तेरा नाम रहेगा। इस नारे के साथ जयद्रथ की अंतिम यात्रा शुरु हुई। इस दौरान लोगों का दुःख, गर्व और गुस्सा देखने को मिला। अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने गर्व के साथ हिंदुस्तान जिंदाबांद के नारे लगाए।

छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

शहीद जयद्रथ की चिता को उनके छोटे भाई सहदेव ने मुखाग्नि दी। इस दौरान एक बार फिर से लोगों का दर्द झलका। गुस्से में मुंह पर लाली आ गई और दुख में आंखें भर आई। इस दौरान परिवार के लोगों ने किसी तरह खुद को संभाला और देश के लाल को नमन किया।

कमांडेट से लेकर मंत्री तक पहुंचे

शहीद जयद्रथ की चिता को मुखाग्नि दिए जाने से पूर्व उन्हें पूरे सम्मान के साथ सलामी दी गई।इस के बाद सैन्य अधिकारियों, प्रशासनिक अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्य रूप से रिमाउंट डिपोएवं ट्रेनिगं स्कूल के कमांडेंट कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीआईजी केएस ईमेनुअल, डीएम पीकेपांडेय,एसएसपी बललू कुमार आदि शामिल रहे। सांसद राघव लखन पाल शर्मा, मंत्री धर्मसिंह सैनी, विधायक सुरेश राणा, कुंवर बिर्जेश सिंह, देवेंद्र, निम, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, महावीर राणा समेत जसवंत सैनी, रणबीर सैनी आदि मौजूद रहे।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

Similar News