Moradabad News: गल्ला विक्रेता पर राशन कार्ड धारकों ने लगाया कम राशन देने का आरोप
Moradabad News: जब सप्लाई इंस्पेक्टर बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर डीलर कार्ड धारकों को कम राशन दे रहा तो उसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।;
Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के ब्लॉक मूंढापांडे की ग्राम पंचायत जगरमपुरा के सस्ता गल्ला विक्रेता पर राशन कार्ड धारकों ने कम राशन देने का आरोप लगाया है । कहा कि राशन डीलर पर यूनिट पर पांच किलो राशन की जगह चार किलो राशन मिलता है और अन्तोदय के कार्ड पर चीनी भी नहीं देता। राशन कार्ड धारक कहते हैं कि पूरा राशन दो तो राशन डीलर कहता है कि यूनिट पर चार किलो ही राशन मिलेगा और धक्का मुक्की कर दुकान से भगा देता है। राशन डीलर की शिकायत कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं मगर सस्ता गल्ला विक्रेता पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इस प्रकरण में जब सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर डीलर कार्ड धारकों को कम राशन दे रहा तो उसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं जब न्यूज ट्रैक की टीम के सुधीर गोयल ने जब राशन डीलर से बात की तब उसने भी अपनी व्यथा सुनते हुए कहा कि हमें राशन कार्डो के हिसाब से मिलता हे।
अधिकारियों से शिकायत
जब कोई व्यक्ति अधिकारियों के पास जाता हे तो अधिकारी उसको 10 से15 किलो राशन की पर्ची दे देते हे। और कहते है कि जाओ ये पर्ची अपने राशन डीलर को देकर राशन ले लो। हम उसी राशन में से उसे एक्स्ट्रा पर्ची का राशन भी देते हे, तो हम राशन कैसे पूरा करे। चुकी राशन तो उतने ही कार्डो का मिला है । एक्स्ट्रा राशन हमें मिलता नहीं है, तो हमे कही ना कही तो पूरा करना होगा।