Moradabad News: हैंडीक्राफ्ट डोवलेपमेंट सोसायटी ने किया पुलिस प्रशासन का सम्मान समारोह कार्यक्रम

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा के बरवालान क्षेत्र स्थित वेलकम शादी हॉल मे पुलिस प्रशासन द्वारा अच्छे कार्य करने पर हैंडीक्राफ्ट डोवलेपमेंट सोसायटी के तत्वधान में ओर पुलिस प्रशासन के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2025-02-16 09:49 IST

Handicraft Development Society organized felicitation ceremony for police (Photo: Social Media)

Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा के बरवालान क्षेत्र स्थित वेलकम शादी हॉल मे पुलिस प्रशासन द्वारा अच्छे कार्य करने पर हैंडीक्राफ्ट डोवलेपमेंट सोसायटी के तत्वधान में ओर पुलिस प्रशासन के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुरादाबाद के पुलिस प्रशासन द्वारा लगा तार किए जा रहे अच्छे कार्यों पर पुलिस प्रशासन की सराहना की गई।

तो वही मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी मुरादाबाद की जनता के द्वारा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर जनता का आभार व्यक्त किया इस मौक़े पर मुरादाबाद के तेज़तर्रार एसएसपी सतपाल अंतिल एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह क्षेत्रधिकारी कटघर आशीष प्रताप सिंह क्षेत्रधिकारी कोतवाली सुनीता दहिया व कई थानो के प्रभारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर SSP मुरादाबाद ने जनता से अपील भी की कि मुरादाबाद के व्यापारी छोटे दुकान दार ओर जनता बाजारों में गलियों में या सड़को पर अतिक्रमण न करे। अतिक्रमण करने के कारण जम लग जाता हे और पुलिस को आपकी मदद के लिए जाते समय देर हो जाती है। आपको अतिक्रमण करने से भी बचे।

Tags:    

Similar News