Moradabad News: दबंगों का आतंक, घर में घुसकर महिलाओं संग मारपीट और गाली-गलौज
Moradabad News: मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव चकमदनापुर में दबंगों का आतंक देखने को मिला। आरोप है कि कुछ दबंग एक घर में घुस आए और वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगे।;
Moradabad News: मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव चकमदनापुर में दबंगों का आतंक देखने को मिला। आरोप है कि कुछ दबंग एक घर में घुस आए और वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगे। जब महिलाओं ने विरोध किया, तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने थाना मूंढापांडे में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित मुसाहिद हुसैन पुत्र अली आज़म ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह शाम के समय अपने घर में मौजूद थे। इसी दौरान अशरफ पुत्र रहीस, नक्शे पुत्र महबुल्ला, फिरासत पुत्र रहीस अहमद और रईस पुत्र अली सेन उनके घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो आरोपी जबरन घर में घुस आए और घर में खड़ी वेगन आर कार समेत अन्य सामान को तोड़फोड़ कर दिया।
मुसाहिद हुसैन के शोर मचाने पर उनकी पत्नी इसरत जहां और पुत्रवधू फात्मा (पत्नी रीजवान) जब बचाने आईं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट और बदसलूकी शुरू कर दी। दबंगों ने महिलाओं से अभद्रता करने के साथ-साथ उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। जब मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी फरार हो गए।
पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
घटना से भयभीत पीड़ित परिवार ने तुरंत थाना मूंढापांडे पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और लिखित तहरीर देकर न्याय की मांग की।
पुलिस का बयान
थाना अध्यक्ष मुंडा पांडे ने बताया कि एक पक्ष ने तहरीर देकर आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर ले ली है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी।