Moradabad News: मुरादाबाद में अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई, , शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और दीवारें की गईं ध्वस्त

Moradabad News: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध दीवार को हटवाया और नया निर्माण करवाया।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2025-02-19 19:53 IST

Moradabad News: बुधवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) ने थाना सिविल लाइंस के मधुबनी क्षेत्र में दबंगों द्वारा बनाई गई एक दीवार का पुनर्निर्माण करवाया और चौहानों वाली मिल्क में अवैध तरीके से बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया।

मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में सोमवार को भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मकानों के रास्ते पर दीवार बनाई गई थी। इस पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध दीवार को हटवाया और नया निर्माण करवाया।वहीं, थाना मझोला क्षेत्र में भी प्राधिकरण की सील तोड़कर भू माफियाओं ने एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया था। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी ने अपनी निरीक्षण में इसे चिन्हित किया था और इसके बाद इसे ध्वस्त करने का आदेश दिया।

 निवासियों में आशा की लहर

इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की सचिव को हल्का विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन भारी पुलिस बल के कारण भू माफिया शांत रहे।मुरादाबाद के विकास प्राधिकरण की इस कड़ी कार्रवाई से राम गंगा विहार के निवासियों में आशा की लहर दिखाई दे रही है। उनका मानना है कि अगर यही कड़ी कार्रवाई जारी रही, तो राम गंगा विहार में प्रस्तावित तट बांध का निर्माण बिना किसी अड़चन के हो सकेगा।

बता दें कि 2010 में मुरादाबाद में बाढ़ आने के बाद कांठ रोड की प्राधिकरण की कालोनियों में तट बांध बनाने की मांग उठी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था, लेकिन आज तक तट बांध का निर्माण नहीं हो सका है। इसके पीछे के कारणों का जवाब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के पास भी नहीं है।

Tags:    

Similar News