Moradabad News: डेढ़ वर्षीय बालक पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

Moradabad News: एक मासूम बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी जाने किधर से आवारा कुत्तों का एक झुंड आया और मासूम बच्चे पर हमला कर दिया।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2025-02-21 12:09 IST

डेढ़ वर्षीय बालक पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला (photo: social media ) 

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना डीलारी क्षेत्र में जंगली कुत्तों के झुंड ने एक डेढ़ वर्षीय बालक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चे को मुरादाबाद में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र के मिलकपुर तिराहा में एक मासूम बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी जाने किधर से आवारा कुत्तों का एक झुंड आया और मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के रोने की आवाज पर आस पास के लोग दौड़े और बच्चे को कुत्तों से बचाया गया।इसके बाद आनन फानन में परिजन घायल बच्चे को लेकर chc पहुंचे, जहां बच्चे की हालत देख बच्चे को मुरादाबाद के जिला अस्पताल रेफर कर दिया, बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

गांव में आए दिन कुत्तों के हमले

घायल बच्चे के पिता जितेंद्र सिंह मुरादाबाद के लकड़ी रोड पर एक एक्सपोर्ट फॉर्म में मजदूरी का कार्य करते है। उन्होंने बताया कि उनके गांव में आए दिन कुत्तों के हमले होते रहते हैं। घर के बराबर एक शादी हो रही थी, जहाँ विवाह समारोह आदि के दौरान बचा हुआ नान वेज और खाना खा खा कर कुत्ते खूंखार हो गए, जो आए दिन हमला करते रहते हैं। पिता ने आगे बताया कि जब कल शाम बच्चे को कुत्तों ने काटा था तब में मुरादाबाद ड्यूटी पर था, घर से मुझे फोन आया कि बच्चे को कुत्ते ने झपट लिया है। वो बुरी तरह घायल हो गया है। तब में जल्दी से एंबुलेंस कर अपने घायल बच्चे को जिला अस्पताल ले आया, जहां उनका इलाज हो रहा है। 

Tags:    

Similar News