Moradabad News: सीआरपीएफ के सहायक सब इंस्पेक्टर से ऑनलाइन ठगी, कराई साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज
Moradabad News: ए एस आई विपिन सिंह ने बुधवार शाम को साइबर थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि ऑन लाइन ट्रेडिंग एप्लिकेशन और छवि सिक्योरिटी वेबसाइट के माध्यम से हुई ऑनलाइन ठगी ।;
सीआरपीएफ के सहायक सब इंस्पेक्टर से ऑन लाइन ठगी (photo: social media )
Moradabad News: मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र के जिगर कालोनी स्थित साइबर थाने में बुधवार की देर शाम पहुंचे सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने अपने साथ ऑन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 20लाख रुपए की ठगी की जानकारी देते हुए 7 लोगों के नामजद रिपोर्ट लिखाई।
पूरा मामला क्या है
मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा इलाके के गांव नागलिया निवासी विपिन सिंह उत्तराखंड के कांठ गोदाम हल्द्वानी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पुलिस उपमहानिरीक्षण के कार्यालय में सहायक उप निरीक्षक ए एस आई के पद पर तैनात है। ए एस आई विपिन सिंह ने बुधवार शाम को साइबर थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि ऑन लाइन ट्रेडिंग एप्लिकेशन और छवि सिक्योरिटी वेबसाइट के माध्यम से रकम दो गुना करने के लिए कई बैंकों खातों में 20 लाख 59 हजार 700 रिट्रान्सफर कर लिए परन्तु एक भी वापस नहीं मिले, 40 लाख रुपए और मांग रहे है। विपिन ने पुलिस को बताया कि पैसे मांगने पर सिक्योरिटी वाले उनसे 40लाख मांग रहे हैं।
विपिन सिंह ने थाने में दी गई तहरीर पर अनाय पटेल,राजेश कपूर ,आरव ,अनीता आणि ,ध्रुव रंधावा, मोहित बंसल आदि सही 7 लोगों के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई है।