Moradabad News: कार हादसे में बेहोश दोनों छात्राओं को आया होश, परिजनों ने ली राहत की सांस
Moradabad News: कार सवार लड़कों द्वारा किए गए हमले में घायल 6 छात्राओं में से 2 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिसमें से एक निर्यातक की बेटी है और उसका दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।;
Two students who unconscious in car accident regained consciousness (photo: social media )
Moradabad News: कार सवार लड़कों द्वारा किए गए हमले में घायल 6 छात्राओं में से 2 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिसमें से एक निर्यातक की बेटी है और उसका दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि दूसरी छात्रा एक व्यापारी की बेटी है और यहां एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि हादसे के बाद से कोमा में चली गईं ये दोनों छात्राएं होश में आ गई हैं।
हादसे में बेहोश हुई दो छात्राओं को होश आया
दिल्ली में भर्ती छात्रा और मुरादाबाद में भर्ती छात्रा को होश आ गया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस को इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और फरार हैं। घटना के अनुसार थाना सिविल लाइंस में कार हादसे में बेहोश हुई दो छात्राओं को होश आया, 7 फरवरी को रामगंगा विहार कॉलोनी के हाई स्ट्रीट एरिया में आनंदम कॉलोनी के सामने कार सवार 5 लड़कों ने 6 स्कूली छात्राओं को कुचल दिया था। घटना का सीसीटीवी सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि छात्र कई मीटर हवा में उछलकर सड़क पर गिरे। इनमें से एक बोनट पर काफी दूर तक घसीटा गया।
5 युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास का केस दर्ज
मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और चार युवक मौके से भाग गए। सभी 6 छात्र घायल हैं। इनमें से 5 को शहर के हरिद्वार हाईवे स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, 2 छात्रों को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया। इनमें से एक को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया। पुलिस ने एक छात्रा के पिता की तहरीर पर कार सवार 5 युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। बाद में किशोर होने के कारण उन पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया था।
तीन आरोपी को जेल, दो की तलाश जारी
घटना के तुरंत बाद भीड़ ने एक आरोपी शगुन को पुलिस के हवाले कर दिया था। बाद में पुलिस ने लक्ष्य और उदय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस घटना में शामिल यश सिरोही और दिव्यांशु अभी फरार हैं। पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं, दिल्ली और मुरादाबाद में भर्ती दो छात्रों के होश में आने पर उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है।