Moradabad News: बाइक टच होने के बाद सड़क पर दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
Moradabad News: थाना मुंडा पांडे क्षेत्र में बाइक टच होने के बाद दो पक्षों के बीच बड़ी मारपीट हुई। यह घटना मंगलवार को तब हुई, जब आयुष इंटर कॉलेज के छात्र स्कूल से दूसरी पारी का पेपर देकर लौट रहे थे।;
Moradabad News: मुरादाबाद जिले के थाना मुंडा पांडे क्षेत्र में बाइक टच होने के बाद दो पक्षों के बीच बड़ी मारपीट हुई। यह घटना मंगलवार को तब हुई, जब आयुष इंटर कॉलेज के छात्र स्कूल से दूसरी पारी का पेपर देकर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक शीर्ष खेड़ा गांव के एक युवक से टकरा गई, जिसके बाद गांव के दबंग युवकों ने स्कूली छात्रों पर हमला बोल दिया। मारपीट की घटना के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दोनों पक्षों में मारपीट
मारपीट का यह वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर लगभग एक घंटे तक मारपीट का नज़ारा चलता रहा और इसके कारण सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद, किसी ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को चौकी पर ले आई। इसके बाद, गांव के लोगों ने चौकी का घेराव कर दिया और पुलिस को दबाव में डालने की कोशिश की। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया।
बाइक टच होने को लेकर हुई थी बहस
SHO मुंडा पांडे ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दोनों छात्रों के बीच बाइक टच होने के बाद पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्ष छात्र होने के कारण पुलिस अब उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी, लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी